हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को डिजिटल लाइब्रेरी की मिलेगी सुविधा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट में हिमाचल के उन ब्लॉक में डिजिटल लाइब्रेरी शुरू करने की घोषणा की थी, जहां लाइब्रेरी नहीं है। इस बजट घोषणा पर अब उच्च शिक्षा विभाग ने सभी उप निदेशकों से जानकारी मांगी है

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को डिजिटल लाइब्रेरी की मिलेगी सुविधा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     18-04-2023

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट में हिमाचल के उन ब्लॉक में डिजिटल लाइब्रेरी शुरू करने की घोषणा की थी, जहां लाइब्रेरी नहीं है। इस बजट घोषणा पर अब उच्च शिक्षा विभाग ने सभी उप निदेशकों से जानकारी मांगी है। इनसे पूछा गया है कि ऐसे ब्लॉकों की पहचान की जाए, जहां पर लाइब्रेरी नहीं है, ताकि उन्हें डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जा सके और नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का एक्सेस दिया जा सके। 

गौर रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे प्रदेश के युवाओं को अब घर से कई किलोमीटर दूर लाइब्रेरी में जाने की जरूरत नहीं है। प्रदेश के हर शिक्षा खंड में विभाग ऐसी लाइब्रेरी तैयार कर वहां पर नेशनल लाइब्रेरी के एक्सेस की सुविधा देगा। यानि ऑनलाइन ही बच्चें अपने ब्लॉक स्तर की लाइब्रेरी में बैठकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल पढ़ सकेंगे। 

इसके अलावा ऑनलाइन वह कई किताबें व आर्टिकल को पढ़ सकेंगे। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में सभी जिलों के उप निदेशकों को सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वे इसकी पूरी सूची तैयार कर निदेशालय भेजें।