हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ लॉ कालाअंब, सिरमौर के छात्रों ने जिला कोर्ट नाहन का किया दौरा
हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय केछात्रों ने जिला न्यायालय नाहन का दौरा किया।इस अदालती दौरे के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों को कानूनी पेशे की व्यावहारिक तकनीकों के बारे में जागरूक करना था
यंगवार्ता न्यूज़ - कालाअंब 12-02-2023
हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय केछात्रों ने जिला न्यायालय नाहन का दौरा किया।इस अदालती दौरे के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों को कानूनी पेशे की व्यावहारिक तकनीकों के बारे में जागरूक करना था। 30 से अधिक छात्रों ने इस कोर्ट के दौरे में सक्रिय रूप से भाग लिया।
कोर्ट विजिट के दौरान उन्होंने डॉ. पार्थ जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालती कार्यवाही का अवलोकन किया। कानून के छात्रों नेअदालत के कामकाज के संबंध में कई सवाल पूछे। जिनका जवाब सहायक प्रोफेसर कानून विभाग बिंद्रा मैम ने बहुत प्रभावी ढंग से दिया।
हिमालय ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन रजनी शबंसल, वाइस चेयरमैन विकास बंसल और सीईओमन्नत बंसल ने बताया कि संस्थान हमेशा ऐसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है जो छात्रों के ज्ञान को बढ़ाते हैं।
उन्होंने बताया कि हमारे संस्थानों से पास आउट होने वाले विधिविभाग के कई छात्र सरकारी और निजी क्षेत्र में भी बहुत निर्दिष्ट पदों परनियुक्त हैं। हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ लॉकेडायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ अश्विनी कुमार ने छात्रों सेबातचीत की और बताया कि कोर्ट विजिट उनकी शिक्षा का एक अनिवार्य हिस्सा है क्योंकि इन कोर्ट विजिट के माध्यम से वे इस कानूनी पेशे की व्यावहारिक तकनीकी सीखते हैं।
उन्होंने छात्रों से कहा कि भविष्य में भी विभाग इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करेगा ताकि हमारे कानून के छात्र इससे काफी कुछ सीख सकें। असिस्टेंट प्रोफेसर बिंद्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर अंकित ठाकुर कोर्ट विजिट के दौरान छात्रों के साथ मौजूद थे।