हिमाचल में 30 लाख लोगों को एनएफएसए मिलेगा मुफ्त राशन , केंद्र ने जारी किए निर्देश

प्रदेश के राशन डिपुओं में नए साल में पहली जनवरी से दिसंबर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के उपभोक्ताओं को मुफ्त राशन दिया जाएगा

हिमाचल में 30 लाख लोगों को एनएफएसए मिलेगा मुफ्त राशन , केंद्र ने जारी किए निर्देश
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-12-2022
 
प्रदेश के राशन डिपुओं में नए साल में पहली जनवरी से दिसंबर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के उपभोक्ताओं को मुफ्त राशन दिया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से एनएफएसए उपभोक्ताओं को मुफ्त आटा व चावल देने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश के करीब 5100 राशन डिपुओं में पहली जनवरी से एनएफएसए उपभोक्ताओं को मुफ्त में आटा व चावल दिया जाएगा। 
 
 
हिमाचल प्रदेश में करीब साढ़े सात लाख एनएफएसए राशन कार्ड धारक हैं। केंद्र सरकार इस योजना से प्रदेश के करीब 30 लाख 40 हजार 402 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि एनएफएसए उपभोक्ताओं को जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक ( एक वर्ष के लिए ) एनएफएसए के तहत मिलने वाला राशन मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रदेश में पहले एनएफएसए उपभोक्ताओं को गेहूं दो रुपए प्रति किलो, फोर्टिफाइड आटा 3.20 रुपए प्रति किलो तथा चावल तीन रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाता था। 
 
 
अब केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार प्रदेश में एनएफएसए उपभोक्ताओं को गेहूं / आटा तथा चावल निशुल्क वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा उपभोक्ताओं को गेहूं को आटे में परिवर्तित करने में लगने वाली राशि 1.20 रुपए प्रति किलो वहन करनी पड़ेगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक केसी चमन का कहना है कि इस बारे में प्रदेश के समस्त उचित मूल्य दुकान धारकों को जिला नियंत्रक के माध्यम से आदेश जारी कर दिए गए हैं। 
 
 
उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि एक जनवरी 2023 से उचित मूल्य दुकान धारक से एनएफएसए के तहत मुफ्त दिए जाने वाले खाद्यान्न प्राप्त करें। केसी चमन ने कहा कि यदि किसी को इस बारे में कोई शिकायत हो तो वह विभाग के टोल फ्री नंबर 1967 पर संपर्क कर सकते हैं।