हिमाचल प्रदेश में दूध खरीद मूल्य दो रुपए बढ़ाया, बजट भाषण में हुई घोषणा  

हिमाचल प्रदेश में दूध खरीद मूल्य दो रुपए बढ़ाया, बजट भाषण में हुई घोषणा  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  06-03-2021

हिमाचल प्रदेश में दूध खरीद मूल्य दो रुपए बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बजट भाषण में दूध खरीद मूल्य दो रूप बढ़ाने की घोषणा की गई है। राज्य में पशुपालकों को उच्च श्रेणी की विषेशज्ञ सुविधाएं प्रदान करवाई जाएगी। 

इसके लिए करने प्रदेश में तीन जोनल अस्पतालों, 10 वैटरीनरी पॉलीक्लिनिक को आधुनिक उपकरण उपलबध करवाये जाएंगे। इसके अतिरिक्त उप-मंडलीय स्तर के वैटरीनरी संस्थानों को भी चरणबद्ध तरीके से सुदृढ़ किया जाएगा।

इसके लिए बजट में पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्थित गौ अभ्यारण्य और गौ सदनों के माध्यम से प्रति गौवंश एक निश्चित अनुदान दिया जा रहा है। 

इस सेवा के लिए यह आवश्यक है कि पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध हो। ताल एवं ज्योरी स्थित भेड़ प्रजनन फॉर्म व पालमपुर, बागथन स्थित गाय प्रजनन फॉर्मो को चारा उत्पादन केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। बजट में 2021-22 में मिल्कफैड को 28 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।