यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-01-2022
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। देर रात से शिमला सहित प्रदेश के शिमला कुल्लु , लाहुल स्पीति , किन्नौर , चम्बा और सिरमौर में भारी बर्फबारी हो रही है और मौसम विभाग ने आगमी तीन घण्टे तक भारी बर्फ़बारी जारी रहने की संभावना जताई है।
शिमला में करीब आधा फुट बर्फ़बारी हो चुकी है और अभी भी बर्फ़बारी हो रही है। जिससे शहर के साथ ही उपरी क्षेत्रों यातायात ठप्प हो गया है जिससे लोग सुबह ही पैदल ही अपने कार्य के लिए जाते नजर आए इसके अलावा कई हिस्सों में बिजली भी गुल हो चुकी है।
बर्फ़बारी के चलते सुबह से लोग घरो में दुबके है। बर्फ़बारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है तापमान के भी भारी गिरवाट आई है। वही बर्फ़बारी होने से शिमला पहुचे पर्यटक काफी खुश नजर आए। पर्यटको का कहना है कि वे बर्फ़बारी की उम्मीद लेकर ही शिमला आये थे ओर देर रात से ही बर्फ़बारी हो रही है और सुबह ही रिज मैदान पर पहुच गए है।
बता दे प्रदेश में भारी बर्फबारी के चलते लोगो की मुश्किलें भी बढ़ गई है यातयात के साथ ही कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। हालांकि सड़को से बर्फ़ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है जेसीबी बर्फ हटाने के लिए लगाई गई है।