हिमाचल प्रदेश लॉ कॉलेज कालाअंब के छात्रों ने जानी मॉडल सेंट्रल जेल नाहन की कार्य प्रणाली 

हिमाचल प्रदेश विधि महाविद्यालय, कलाअंब के 2 शिक्षकों सहित 30 छात्रों ने मॉडल सेंट्रल जेल नाहन का दौरा किया। छात्रों ने मूल्यवान अनुभव प्राप्त किया और यह समझा कि जेल कैसे संचालित होती है। छात्रों का मार्गदर्शन करके जेल अधिकारियों ने उन्हें यह समझाने में मदद की कि जेल में सब कैसे काम

हिमाचल प्रदेश लॉ कॉलेज कालाअंब के छात्रों ने जानी मॉडल सेंट्रल जेल नाहन की कार्य प्रणाली 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-06-2023
 
हिमाचल प्रदेश विधि महाविद्यालय, कलाअंब के 2 शिक्षकों सहित 30 छात्रों ने मॉडल सेंट्रल जेल नाहन का दौरा किया। छात्रों ने मूल्यवान अनुभव प्राप्त किया और यह समझा कि जेल कैसे संचालित होती है। छात्रों का मार्गदर्शन करके जेल अधिकारियों ने उन्हें यह समझाने में मदद की कि जेल में सब कैसे काम करते है। यह दौरा पूरी तरह से अंतर्दृष्टि पूर्ण था क्योंकि इसने छात्रों को जेल प्रशासन और वहां की स्थितियों के बारे में जागरूक किया। इसने छात्रों की रूढ़िवादिता को भी तोड़ा जो छात्रों ने जेल के बारे में बनाई थी , इसने छात्रों को कैदियों के मानवीय पक्ष से भी अवगत कराया, जो उनके बारे में उनकी पूर्व-कल्पित धारणाओं के विपरीत था। सुशील ठाकुर जेल अधीक्षक ने छात्रों को जेल से जुड़े हर पहलू से अवगत कराया। 
 
 
कई छात्रों ने जेल अधीक्षक से प्रश्न पूछे जिसका अधिकारी ने बहुत प्रभावी ढंग से उत्तर दिया। छात्रों ने उस दिन जेल के अंदर कई सुविधाओं को भी देखा। अधिकारियों में से एक जेल परिसर में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहा था, छात्रों द्वारा पूछे जा रहे सवालों के जवाब दे रहा था और उन्हें सब कुछ समझा रहा था। छात्रों ने जिन विभिन्न सुविधाओं का दौरा किया, उनमें बढ़ईगीरी , बुनाई , सिलाई , बेकरी , कार धुलाई जेल उद्यान , अल्पावधि पाठ्यक्रम , योग , रेडियो जंक्शन आदि शामिल थे। अधिकारी ने सबसे पहले छात्रों को जेल की डिस्पेंसरी के बारे में बताया, जिसका रखरखाव ठीक से किया गया था। जेल डिस्पेंसरी पहली जगह है जहां कैदियों को पहली बार आने पर ले जाया जाता है। 
 
 
इस विजिट के दौरान छात्रों को कई अनुभव मिले। जब छात्र कैंपस वापस आए तो हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन रजनीश बंसल, वाइस चेयरमैन विकास बंसल और सीईओ मन्नत बंसल ने छात्रों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस तरह के दौरों से छात्रों को एक्सपोजर मिलता है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था हमेशा छात्रों को प्रेरित करती है और छात्रों की बेहतरी के लिए काम करती है। हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ. अश्विनी कुमार ने भी छात्रों से बातचीत की और बताया कि भविष्य में इस तरह के और अकादमिक दौरे भी विधि विभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे, ताकि छात्रों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके।