हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब फर्जी डिग्री मामले में फोरेंसिक ऑडिट शुरू
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब फर्जी डिग्री मामले में फोरेंसिक ऑडिट शुरू हो गया है। कोर्ट ने गृह विभाग को मामले में ऑडिट के लिए कहा था लेकिन विभाग अलग से ऑडिट कराने की बजाय एसआईटी को ही ऑडिट भी कराने की जिम्मेदारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-10-2021
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब फर्जी डिग्री मामले में फोरेंसिक ऑडिट शुरू हो गया है। कोर्ट ने गृह विभाग को मामले में ऑडिट के लिए कहा था लेकिन विभाग अलग से ऑडिट कराने की बजाय एसआईटी को ही ऑडिट भी कराने की जिम्मेदारी दे दी।
इसके बाद अब ऑडिटरों की नियुक्ति कर जांच शुरू की गई है। चूंकि अभी तक विश्वविद्यालय ने उस तरह से पूरा डाटा मुहैया नहीं कराया था। जिसका ऑडिट किया जा सके, लेकिन अब सही क्रम में डाटा मिलने के बाद ऑडिट शुरू कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार इस फोरेंसिक ऑडिट के बाद विश्वविद्यालय से फर्जी डिग्री का गोरखधंधा चलाने वाले राज कुमार राणा और उसके सहयोगियों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। बता दें इस मामले में सीआईडी ने हाल ही में यूपी से एक और एजेंट की गिफ्तारी भी की थी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया में छुपकर बैठे राज कुमार राणा के परिवार को हिमाचल लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि काले धन की मदद से उनके नाम दर्ज संपत्तियों को भी जब्त किया जा सके।