हिमाचल में 2188 स्कूलों में लगेगी सैनेटरी नेपकिन इंसीनरेटर मशीने....
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 24-12-2020
हिमाचल प्रदेश के 2188 सरकारी स्कूलों में सैनेटरी नेपकिन इन्सीनेटर मशीनें लगेंगी। इसके लिए स्कूल भी चिहिन्त कर लिए गए हैं। प्रदेश के कुल 605 राजकीय माध्यमिक स्कूलों, 1583 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में ये मशीनें लगाई जानी हैं।
ऊना जिले के 115 सीनियर सेकेंडरी, 36 राजकीय माध्यमिक, हमीरपुर जिले के 52 सीनियर सेकेंडरी, 33 राजकीय माध्यमिक, सोलन के 92 सीनियर सेकेंडरी, 49 राजकीय माध्यमिक, बिलासपुर के 68 सीनियर सेकेंडरी, 33 राजकीय माध्यमिक, कांगड़ा के 327 सीनियर सेकेंडरी, 105 राजकीय
माध्यमिक, चंबा के 135 सीनियर सेकेंडरी, 60 राजकीय माध्यमिक, मंडी के 274 सीनियर सेकेंडरी, 96 राजकीय माध्यमिक, कुल्लू के 88 सीनियर सेकेंडरी, 42 राजकीय माध्यमिक, शिमला के 252 सीनियर सेकेंडरी, 70 राजकीय माध्यमिक, किन्नौर के 32 सीनियर सेकेंडरी, सिरमौर के 120 सीनियर सेकेंडरी, 81 राजकीय माध्यमिक, लाहौल-स्पीति के 28 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में ये मशीनें लगाई जाएंगी।
जिन स्कूलों में ये सैनेटरी नेपकिन मशीनें लगाई जानी हैं, उस स्कूल के एक अध्यापक के लिए यू ट्यूब पर लिंक उपलब्ध करवाया गया है। इसमें मशीन के संचालन की जानकारी दी गई है। मशीन में नैपकिन का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जाएगा।
मशीन से नेपकिन निकालने की भी सुविधा रहेगी। उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सैनेटरी नेपकिन इन्सीनेटर मशीनें लगाई जानी हैं। योजना के जिला अधिकारी पवन ने कहा कि हमीरपुर में 85 मशीनें लगाई जानी हैं।