हिमाचल में 45 नई और अपग्रेड सड़कों का होगा निर्माण, केंद्र सरकार ने निर्माण कार्य को दी मंजूरी
हिमाचल प्रदेश में 45 नई और अपग्रेड सड़कों का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने चरण-3 के तहत सड़कों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-07-2022
हिमाचल प्रदेश में 45 नई और अपग्रेड सड़कों का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने चरण-3 के तहत सड़कों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। प्रदेश के आठ जिलों में बनने वाली इन सड़कों की लंबाई 440 किलोमीटर है। इन पर 422 करोड़ की राशि खर्च होगी।
इसके अलावा पहले चरण में दुर्गम और अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों के 15 ब्लॉकों तीसा, भटियात, स्पीति, पूह, छौहारा, पच्छाद, संगराह धर्मपुर, सराज आदि की सड़कों को स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, ग्रामीण मंडियों और ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ा जाएगा।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-3 के तहत 3,160 किलोमीटर की सड़कों को स्कूलों, कॉलेजों, मंडियों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रदेश के 80 प्रशासनिक ब्लॉकों में से एक ब्लॉक में 39 किलोमीटर सड़क का उन्नयन किया जाएगा।
हिमाचल में निर्माणाधीन पीएमजीएसवाई सड़कों का भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) से मानचित्रण (मैपिंग) किया जा रहा है। हिमाचल सरकार की ओर से 65 ब्लॉकों की सड़कों की यह मैपिंग की जाएगी। इसे लेकर ग्रामीण विकास मंत्रालय की तकनीकी एजेंसी (एनआरआईडीए) को संस्तुति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
केंद्र सरकार ने चरण-3 के तहत 45 सड़कों को मंजूरी दी है। इसमें आठ जिलों को शामिल किया किया गया है। इन सड़कों के निर्माण से प्रदेश की जनता को राहत मिलेगी। - अजय गुप्ता, इंजीनियर इन चीफ, लोक निर्माण विभाग