यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-11-2020
हिमाचल में सामान्य तबादलों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। अब विशेष परिस्थितियों में मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद ही तबादले हो सकेंगे। कोरोना के चलते सचिवालय में नेताओं और कर्मचारियों की होड़ लगी रहती है। इससे कोरोना वायरस के फैलने की आशंका बनी रहती है।
जनजातीय क्षेत्रों में खाली पद भरने, सेवानिवृत्ति, पदोन्नति आदि से खाली पदों को भरने और नई नियुक्ति के लिए तबादले होंगे। कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, बोर्डों, निगमों और विश्वविद्यालय के प्रमुखों को यह आदेश जारी किए गए हैं। अगर अपरिहार्य कारणों से कोई तबादला करना जरूरी है तो इसके लिए संबंधित मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री से आवेदन किया जाएगा।
ऐसे अपरिहार्य कारण आवश्यक नियुक्तियों, पदोन्नतियों, सेवानिवृत्तियों, विजिलेंस या अन्य जांच, आपराधिक कार्रवाई, आवश्यक प्रशासनिक कारणों आदि की वजह से उत्पन्न हो सकते हैं। इन पर भी विवेक के अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। यूं तो सरकार तबादलों पर यह प्रतिबंध जुलाई में भी लगा चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद इन आदेशों को ढील दे दी गई थी। अब सरकार ने इस बारे में फिर से सख्ती कर ली है।