हिमाचल में आग के हवाले 16 करोड़ रुपए का नशा , पुलिस ने 160 किलो चरस की नष्ट 

कुल्लू जि़ला पुलिस ने अलग-अलग केसों में पकड़ी गई चरस को आग के हवाले किया है। यह चरस हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू की अध्यक्षता में शमशी स्थित ललित मेडीरोमा इंटरनेशनल उद्योग में नष्ट की गई है

हिमाचल में आग के हवाले 16 करोड़ रुपए का नशा , पुलिस ने 160 किलो चरस की नष्ट 


यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  29-04-2022

 

कुल्लू जि़ला पुलिस ने अलग-अलग केसों में पकड़ी गई चरस को आग के हवाले किया है। यह चरस हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू की अध्यक्षता में शमशी स्थित ललित मेडीरोमा इंटरनेशनल उद्योग में नष्ट की गई है। 
 
पुलिस के अनुसार 43 केसों में पकड़ी गई चरस अफीम और भांग के पौधों को यहां नष्ट किया गया है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में 16 करोड़ रुपए कीमत आंकी ग्ई है। 
 
जानकारी के अनुसार 160 किलो 300 ग्राम चरस, 120 पौधे भांग और 80 पौधे अफीम के नष्ट किए गए हैं। ये भांग, अफीम और भांग के पौधे अलग-अलग केस में पकड़े गए थे।