भू-स्खलन की चपेट में आने से काल का ग्रास बनी 11 भेड़े
यंगवार्ता न्यूज़ - रामपुर बुशहर 14-09-2021
हिमाचल में भारी बरसात ने तबाही मचा रखी है। वहीं रामपुर की दुर्गम पंचायत कूट में 11 बेजुबान भेड़ों को काल का ग्रास बना दिया।
घटना सोमवार दोपहर की है जब भेड़पालक अपनी भेड़ों को चराने के लिए जंगल जा रहा था। तभी अचानक हाड़ का बड़ा हिस्सा दरका और वहां पर चर रही भेड़ें उस पहाड़ की गिरफ्त में आ गईं।
इस भू-स्खलन की वजह से करीब 122 भेड़-बकरियों में से 11 भेड़ें चपेट में आने से मर गईं। सूचना मिलते ही कूट पंचाचत प्रधान रजन डोगरा, वार्ड पंच गुरूदेव, एएसआई सुंदर सिंह, डा. केशव और पटवारी सुखदेव घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर पहुंची टीम भेड़पालकों के साथ लापता भेड़ बकरियों को ढूढ़ने में जुटी हुई है। पागीधार के टिक्कम सिंह और राजेंद्र सिंह सुरू पांगीधार में भेड़ बकरियां चराने गए थे।
डॉ राकेश ठाकुर प्रभारी पशुपालन विभाग ज्यूरी ने बताया कि मौके पर टीम भेजी गई है। अभी तक 20 भेड़ों के मरने की सूचना मिली है। टीम जांच में जुटी है।