शिमला के मिडिल बाजार के हिमाचल रसोई में धमाका , एक की मौत सात घायल 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मिडिल बाजार के मशहूर हिमाचल रसोई में जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि एसी का कंप्रेशर फटने की वजह से यह जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके का असर इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए

शिमला के मिडिल बाजार के हिमाचल रसोई में धमाका , एक की मौत सात घायल 
शिमला के मिडिल बाजार के हिमाचल रसोई में धमाका , एक की मौत सात घायल 
 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-07-2023

 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मिडिल बाजार के मशहूर हिमाचल रसोई में जोरदार धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि एसी का कंप्रेशर फटने की वजह से यह जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके का असर इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए। शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि घटना में कुल 8 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक की मौत हो चुकी है, जबकि सात अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। 
 
 
पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। स्कैंडल पॉइंट से लेकर गेयटी थिएटर आने वाले रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां लोगों की आवाजाही रोक दी गई है ताकि कोई हादसा न हो।स्थानीय कारोबारियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि मिडल बाजार से लेकर मालरोड तक कई घरों, दुकानों और शोरूम के शीशे और दरवाजे टूट गए। धमाके से मिडल बाजार से गुजर रहे कई लोगों पर ये शीशे और बोर्ड गिर गए जिससे उन्हें चोटें आई हैं। 
 
 
उधर, धमाके से मिडल बाजार और मालरोड की दुकानों में बैठे कारोबारी और सेल्समैन किसी तरह बाहर की ओर भागे। मालरोड पर घूम रहे लोग और सैलानी भी सहम गए। बाजार में मौजूद लोग और कारोबारी मौके की ओर भागे। घायल हुए लोगों को मालरोड पर पहुंचाया गया। यहां से इन्हें आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। 
 
 
धमाके के बाद रेस्तरां और आसपास की क्षतिग्रस्त दुकानों के भीतर से सामान बाहर निकाला गया। इनमें कुछ सिलिंडर भी थे। दमकल की टीम के अनुसार सिलेंडर नहीं फटे हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है। इसकी जांच रिपोर्ट के बाद ही धमाके के कारणों का पता लग सकेगा। धमाके के बाद पुलिस ने मिडल बाजार में आवाजाही बंद कर दी। मालरोड पर भी एकतरफा आवाजाही की गई।