देव भूमि क्षत्रिय संगठन ने शिमला के टूटीकंडी सिनेमा हॉल में किया आदि पुरुष फिल्म का विरोध

आदि पुरुष फिल्म का देश भर में विरोध हो रहा है हिमाचल प्रदेश में भी देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने फिल्म का विरोध किया है और विरोध स्वरूप देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोग टूटीकंडी सिनेमा हॉल पहुंचे और सिनेमा हॉल के अंदर बैठकर हनुमान चालीसा

देव भूमि क्षत्रिय संगठन ने शिमला के टूटीकंडी सिनेमा हॉल में किया आदि पुरुष फिल्म का विरोध

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  27-06-2023

आदि पुरुष फिल्म का देश भर में विरोध हो रहा है हिमाचल प्रदेश में भी देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने फिल्म का विरोध किया है और विरोध स्वरूप देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोग टूटीकंडी सिनेमा हॉल पहुंचे और सिनेमा हॉल के अंदर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
 
 
 हालांकि सिनेमाघर में कल से ही आदि पुरुष फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी गई है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन हिमाचल के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि फिल्म में जो दृश्य और डायलॉग दिखाए गए हैं। वह हिंदू समाज के लोगों के लिए ठेस पहुंचाने वाले हैं इसलिए इस फिल्म पर प्रतिबंध होना चाहिए। 
 
 
एक तरफ जहां अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बन रहा है वहीं दूसरी तरफ भगवान श्री राम का और सीता का इन फिल्मों के माध्यम से अपमान और मजाक उड़ाया जा रहा है जोकि सहन नहीं होगा। 
 
 
जब भी धार्मिक आस्थाओं पर आधारित कोई फिल्म बनी उसके लिए धर्मगुरुओं शंकराचार्य की कमेटी के गठन किया जाए जो इनको पास करने की अनुमति दे । तभी फिल्में सिनेमाघरों में दिखाई जाए।