यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-10-2020
हिमाचल प्रदेश में तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। शनिवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक मरीज शिमला के कार्टरोड का रहने वाला था जबकि दूसरा धामी का।
कार्ट रोड के रहने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग को 23 अक्तूबर को आईजीएमसी लाया गया था। मरीज को दिल की बीमारी भी थी तथा सांस लेने में दिक्कत आ रही है। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मरीज की मौत हो गई। धामी के रहने वाले 56 वर्षीय मरीज को 15 अक्तूबर को अस्पताल में दाखिल किया था।
मरीज कोरोना संदिग्ध वार्ड में दाखिल थे। मरीज का कोविड टेस्ट किया तो वह पॉजिटिव निकले। मरीज को किडनी की भी बीमारी थी और डायलिसिस पर चल रहा था लेकिन इस बीच मरीज की मौत हो गई। वहीं, टांडा अस्पताल में शनिवार को ज्वालामुखी के गलोह गांव के 78 वर्षीय कोरोना बुजुर्ग की मौत हो गई।
सीएमओ कांगड़ा ने बताया कि 23 अक्तूबर दोपहर बुजुर्ग को टांडा अस्पताल में भर्ती किया गया था और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उधर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 125 नए मामले आए हैं। मंडी जिले में 58, शिमला 25, कांगड़ा 9, हमीरपुर 8, सिरमौर 7, कुल्लू 13, चंबा 3 और बिलासपुर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20081 पहुंच गया है। 2513 सक्रिय मामले हैं। 17256 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 285 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शिमला नगर निगम में भाजपा महिला पार्षद भी कोरोना पॉजिटिव आ गई है। इसके चलते निगम में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले इसी पार्टी से पूर्व में उपमहापौर रहे पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा आईजीएमसी के मेडिसिन विभाग से भी कोरोना के मामले आए हैं।