हिमाचल में एवलांच से तिन्दी-किलाड़ नेशनल हाईवे बंद , रास्ते में फांसी दर्जनों गाड़ियां, मलबा हटाने में जुटा बीआरओ 

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में एवलांच आने से हाईवे-26 ब्लॉक हो गया है। मनाली-उदयपुर-किलाड़ स्टेट हाईवे से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है

हिमाचल में एवलांच से तिन्दी-किलाड़ नेशनल हाईवे बंद , रास्ते में फांसी दर्जनों गाड़ियां, मलबा हटाने में जुटा बीआरओ 

यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग  10-02-2023
 
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में एवलांच आने से हाईवे-26 ब्लॉक हो गया है। मनाली-उदयपुर-किलाड़ स्टेट हाईवे से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। हालांकि एवलांच गिरने से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इस रूट पर ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया है। 
 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद तिन्दी से आगे एक नाले में एवलांच गिरने से पांगी वैली का लाहौल से सड़क संपर्क कट गया। स्थानीय पुलिस ने एवलांच गिरने की सूचना बीआरओ को दे दी है। पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने एवलांच गिरने की पुष्टि की है। 
 
 
बीआरओ ने एवलांच के मलबे को सड़क से हटाने के लिए अपनी मशीनरी घटनास्थल पर भेज दी है। एक सप्ताह के भीतर तिन्दी और किलाड़ के बीच एवलांच गिरने का यह 8वां मामला है। इस इलाके में सीधी खड़ी पहाड़ी पर बर्फ देर तक टिक नहीं पाती, इसलिए तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने पर ग्लेशियर खिसकने शुरू हो जाते हैं।