हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय ने रद्द की पीजी की प्रवेश परीक्षा

हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय ने रद्द की पीजी की प्रवेश परीक्षा

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 18-07-2020

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने पीजी अध्ययन कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा को रद्द कर दिया है। साथ ही पीजी अध्ययन कार्यक्रमों में आवेदन तिथि को भी 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

सीयू प्रबंधन ने यह फैसला कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालय में 26 जुलाई को पीजी अध्ययन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा लेना सुनिश्चित किया था।

लेकिन कोरोना महामारी के बाद की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए सीयू प्रबंधन ने इस प्रवेश परीक्षा की तिथि को फिलहाल टाल दिया है। वहीं सीयू प्रबंधन ने पीजी अध्ययन कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को भी 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई थी।

सीयू प्रबंधन के अनुसार 15 जुलाई तक विभिन्न 25 पीजी अध्ययन कार्यक्रमों के लिए आवेदन मांगे थे। इस दौरान सीयूएचपी के पास करीब 7000 अभ्यर्थियों ने पीजी अध्ययन कार्यक्रमों के लिए आवेदन किए था, जिसकी प्रवेश परीक्षा 26 जुलाई को निर्धारित की गई थी।

जानकारी के अनुसार सीयू की पीजी अध्ययन कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा पर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि सितंबर माह तक परीक्षा करने की बात कही गई है और नए सिलेबस को अक्तूबर माह से शुरू करने की योजना है।

ऐसे में पीजी अध्ययन कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा होगी या नहीं इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पीजी अध्ययन कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया गया है।

पहले यह परीक्षा 26 जुलाई को होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। - डॉ. संजीव शर्मा, परीक्षा नियंत्रक, सीयूएचपी।