हिमाचल में कोरोना ब्लास्ट आज आये 16 नए पॉजिटिव , 437 पहंचा आंकड़ा

हिमाचल में कोरोना ब्लास्ट आज आये 16 नए पॉजिटिव , 437 पहंचा आंकड़ा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-06-2020

हिमाचल प्रदेश के कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार शाम पांच बजे तक प्रदेश में 16 नए कोरोना मरीज आए। सुबह सिरमौर जिले से आठ नए मामले आए हैं। जिले में सोमवार को जांच के लिए भेजे गए 41 सैंपलों में से 33 निगेटिव और आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सभी संक्रमित उसी फार्मा इकाई में कार्यरत थे जिसमें गांव बाग पशोग का निवासी कार्यरत था और बाद में पॉजिटिव पाया गया था। व्यक्ति फिलहाल सराहां के कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती है। आठ संक्रमितों में से सात लोग फिलहाल हरियाणा में ही हैं, जिनमें कंपनी का मालिक, उसकी बीवी और बेटा पंचकूला में और इकाई का सीईओ यमुनानगर में, दो लोग साढौरा में और एक व्यक्ति नारायणगढ़ में हैं।

इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति को डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुर्थी ने इसकी पुष्टि की है। सिरमौर में कुल संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 16 हैं और चार ठीक हुए हैं। मंगलवार को मंडी जिले के सुंदरनगर में भी एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। अब सुंदरनगर में कोरोना के कुल चार मामले हो गए हैं।

वहीं, कोरोना पीड़ित को एंबुलेंस से कोविड-19 अस्पताल नेरचौक ले जाया गया है। इससे पूर्व पीड़ित सुंदरनगर के राजकीय बहुतकनीकी कालेज में स्थापित संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था। युवक सुंदरनगर के मलोह क्षेत्र का रहने वाला है और 27 मई को मुंबई से लौटा था। मामले की पुष्टि एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने की है।

कांगड़ा जिले में भी छह नए कोरोना मरीज आए हैं। इनमें से दिल्ली से 28 मई को लौटी परागपुर क्षेत्र की 31 वषीय महिला, 29 मई को लुधियाना से लौटे खरोट का 25 वर्षीय युवक और चंडीगढ़ से लौटे पालमपुर क्षेत्र का 29 वर्षीय व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर डाढ शिफ्ट किया जा रहा है।

वहीं, दिल्ली से एक जून को लौटे 51 वर्षीय व्यक्ति, सलूणी के 41 वर्षीय व्यक्ति और टकीपुर के 40 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। मंगलवार को जिले में चार कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं।

सभी को छुट्टी देकर सात दिन के होम क्वारंटीन में रखा जाएगा। हमीरपुर जिले में झांसी से लौटा 35 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। सुजानपुर उपमंडल का युवक 29 मई को घर लौटा था और होम क्वारंटीन में था।

सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है। प्रदेश में अब तक कुल 437 मरीज आ चुके हैं, जिनमें 184 मरीजों का इलाज चल रहा है। चार राज्य के बाहर शिफ्ट हो गए हैं। अब तक 237 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से पांच की मौत हुई है।