हिमाचल में चारों उपचुनावों को गंभीरता से लड़ रही भाजपा : सुरेश कश्यप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शिमला भाजपा मुख्यालय दीपकमल में आई टी एवं मीडिया विभाग की एक बैठक ली। उनके साथ चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख गणेश दत्त उपस्थित......
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-10-2021
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शिमला भाजपा मुख्यालय दीपकमल में आई टी एवं मीडिया विभाग की एक बैठक ली। उनके साथ चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख गणेश दत्त उपस्थित रहें।
बैठक में आई टी एवं मीडिया के पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी रणनीति तय की गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शिमला में पत्रकारों ने बात चीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश में चारों उपचुनावों को गंभीरता से लड़ रही है।
उन्होंने कहा को हर चुनाव एक चनौती होता है और इस चनौती के लिए भाजपा तैयार है, हम सभी उपचुनावों में जीत हासिल करेंगे। जुब्बल नवार कोटखाई में नीलम सरैइक के अनुभवी उम्मीद्वाय है जो 3 बार ज़िला परिषद रह चुकी है।
भाजपा ने जुब्बल नवार कोटखाई के विकास के लिए कई काम किए है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जुब्बल - कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कुल 345.41 करोड़ रुपये से अधिक कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जा चुके है। जिसमें 77.74 करोड़ रुपये के प्राजेक्ट्स के उद्घाटन एवं 267.67 करोड़ रुपये के प्राजेक्ट्स के शिलान्यास शामिल है ।
भाजपा ने इस क्षेत्र के लिए दो एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की। इनमें एक एसडीएम कार्यालय जुब्बल जबकि दूसरा कोटखाई में खोला जाएगा। कोटखाई में खंड विकास कार्यालय एवं टिक्कर में अग्निशमन उपकेंद्र दिया गया है।
गणेश दत ने कहा कि कन्हैया कुमार टुकड़े-टुकेड़े गैंग का कर्णधार है। शायद उसे देवभूमि हिमाचल के लोगों की आस्था, विश्वास व संस्कृति का पता नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लोगों की कितनी श्रद्धा व उनके प्रति कितना विश्वास है। इस बात का पता कन्हैया को 2 नवम्बर को चल जाएगा जब कांग्रेस 4 में से शून्य पर आ खड़ी होगी।
गणेश दत ने कहा कि हिमाचल फोजियों का प्रदेश है। यहां हर घर से देश की सेना में हिमाचली फौजी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले वन रैंक वन पेंशन लागू करने की बात की थी जिसे उन्होनें सरकार बनने के बाद लागू किया है।
जिससे लाखों सैनिकों की श्रद्धा प्रधानमंत्री के प्रति बढ़ी है और प्रधानमंत्री हिमाचल की हर समस्या से भी वाकिफ है जिनका हिमाचल के विकास व सहायता-सहयोग में बड़ा स्थान है।