अगली कक्षा में प्रमोट होंगे इक्डोल से पढ़ रहे यूजी के हजारों विद्यार्थी    

अगली कक्षा में प्रमोट होंगे इक्डोल से पढ़ रहे यूजी के हजारों विद्यार्थी    

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   22-01-2021

इक्डोल के जनवरी 2020 सत्र के यूजी डिग्री बैच में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी रेगुलर प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं की तर्ज प्रमोट कर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। विवि प्रशासन ने इस मामले को अकादमिक काउंसिल से मंजूरी दिलवा दी है। 

रेगुलर छात्र-छात्राओं की तर्ज पर इक्डोल के विद्यार्थी भी प्रमोट होंगे। इक्डोल में में जनवरी और जुलाई माह में दो दो बैच में प्रवेश दिया जाता है। कोरोना संक्रमण से पहले जनवरी 2020 में इक्डोल प्रशासन ने यूजी डिग्री कोर्स में प्रवेश दिया था। 

इसमें करीब पंद्रह सौ आर्ट्स और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। इनमें आरक्षित श्रेणी और ओपन सामान्य वर्ग दोनों के छात्र-छात्राएं शामिल थे। इनको प्रमोट करने में भी विश्वविद्यालय वहीं फार्मूला लगाकर अंक देकर परिणाम तैयार करेगा। 

इसमें इंटरनल असेसमेंट के अंक इक्डोल देगा। उसी के आधार पर प्रमोट किया जाना है। इक्डोल निदेशक प्रो. कुलवंत पठानिया ने माना कि जनवरी के यूजी बैच के छात्र-छात्राओं को भी प्रमोट कर दिया जाएगा। इसके लिए अनुमति मिल चुकी है।