हिमाचल में पर्यटन विकास की सभी सेवाएं अब एक क्लिक पर मिलेंगी

हिमाचल में पर्यटन विकास की सभी सेवाएं अब एक क्लिक पर मिलेंगी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-02-2021

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन विकास की सभी सेवाएं अब एक क्लिक पर मिलेंगी। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 

उद्यमियों के समय और धन की भी बचत होगी। भारत सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग की ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ फ्लैगशिप योजना में हिमाचल प्रदेश पर्यटन एवं नागरिक उड्डन विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है।

इसके माध्यम से ही प्रदेश में सभी नई और पुरानी पर्यटन उद्योग इकाइयों का पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पर्यटन इकाइयों में रहने-खाने की दरों का निर्धारण, नए प्रोजेक्टों की स्वीकृति तथा पर्यटन विभाग से जुड़े सभी सर्टिफिकेट के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

प्रदेश पर्यटन विकास एवं नागरिक उड्डन विभाग ने सभी जिलों के पर्यटन विकास और एचपीटीडीसी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अब ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। 

पहले प्रदेश में होटल कारोबार के लिए कारोबारियों एवं उद्यमियों को ऑफलाइन ही सारी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती थीं। विश्व बैंक हर साल डूइंग बिजनेस की रिपोर्ट जारी करता है। इसमें 10 पैमानों पर करीब 190 देशों की रैंकिंग करता है। इसे ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग’ कहते हैं। 

इसका मकसद यह जानना है कि किस देश में कारोबार शुरू करना आसान है और किस देश में कठिन। इन 10 पैमानों में कॉन्ट्रेक्ट लागू करना, बिजनेस शुरू करना, बिजली कनेक्शन लेने में लगने वाला समय, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, दिवालियापन के मामले सुलझाना, कंस्ट्रक्शन सर्टिफिकेट, लोन लेने में लगने वाला वक्त, टैक्स पेमेंट, ट्रेडिंग अक्रोस बॉर्डर (सीमापार व्यापार) और माइनॉरिटी इन्वेस्टर्स के हितों की रक्षा शामिल है।

प्रदेश में पर्यटन विकास से जुड़ी सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल सेवा शुरू हो गई है। 24 फरवरी के बाद ऑफलाइन प्रक्रिया बंद कर दी गई है। इस सुविधा का अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचे, इसके लिए प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। - यूनुस, निदेशक, पर्यटन विकास एवं नागरिक उड्डन हिमाचल प्रदेश