यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 25-10-2020
मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर अब ड्रोन से पुलिस नजर रखेगी। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 68 हजार नए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। वहीं, प्रदेश के सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के लिए सरकार से आग्रह किया गया है ताकि विद्यार्थी और स्टाफ सुरक्षित रह सकें।
यह खुलासा डीजीपी संजय कुंडू ने किया। रविवार को डीजीपी ने शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद पुलिस की योजनाओं का खुलासा करते हुए कुंडू ने कहा कि शिमला में कमांड सेंटर बनाया गया है, जहां 19000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
प्रदेश के धार्मिक स्थलों में भी सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 68000 और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। तीर्थ स्थलों में ड्रोन के माध्यम से श्रद्धालुओं पर नजर रखी जाएगी। इसी प्रकार प्रदेश के पर्यटक स्थलों में भी ड्रोन के माध्यम से पर्यटकों की हर गतिविधि देखी जाएगी।
डीजीपी ने कहा कि पिछले दो महीनों में पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है। काला धंधा करने वाले लोगों की संपत्तियों को भी जब्त किया जा रहा है। संजय कुंडू ने बताया कि अंब, इंदौरा, नालागढ़ और नूरपुर में नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अफसरों की तैनाती की गई है। कुल्लू में पिछले दिनों नशे का कारोबार करने वालों से 45 और 26 लाख रुपये जब्त किए हैं।
डीजीपी ने कहा कि दिल्ली फाइनेंस इन्वेस्टरी के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश पुलिस काम कर रही है ताकि नशा माफिया की प्रॉपर्टी अटैच की जाए। पुलिस थानों में अब नशे का कारोबार करने वालों के लिए रजिस्टर लगाए गए हैं। प्रदेश में सुसाइड और दुष्कर्म के मामलों में भी कमी आई है। 2018 में प्रदेश में 780 और 2019 में 707 सुसाइड के मामले सामने आए। इस साल यह आंकड़ा इससे भी कम है।
इस दौरान मंदिर के वरिष्ठ पुजारी नवीन कालिया, राजन कालिया, सचिन कालिया, संदीप कालिया ने उन्हें माता रानी की चुनरी और फोटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएसपी अंब सृष्टि पांडे, एसएचओ चिंतपूर्णी दर्शन सिंह मौजूद रहे।