हिमाचल में लोक मित्र केंद्रों की तर्ज पर हर जिले में खुलेंगे खादी मित्र केंद्र

हिमाचल में लोक मित्र केंद्रों की तर्ज पर हर जिले में खुलेंगे खादी मित्र केंद्र

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-05-2021

हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में लोकमित्र केंद्रों की तर्ज पर अब खादी मित्र केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए खादी बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में खादी मित्र केंद्र खोलने के बाद यहां लोगों को देसी उत्पादों की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक जिले के लोगों को खादी उत्पाद खरीदने में आसानी रहेगी। उन्हें घर द्वार ही यह उत्पाद मिल जाएंगे।

इन खादी मित्र केंद्रों में खादी वस्तुओं और हस्तनिर्मित वस्तुओं को बेचा जाएगा। खादी मित्र केंद्र खुलने से कई बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा। जो पहले से ही खादी वस्तुओं का निर्माण करते हैं, वह बड़े पैमाने पर उत्पादन करेंगे और इन खादी मित्र केंद्रों में उत्पाद बेचेंगे।

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते इन केंद्रों के खुलने में अभी देरी हो रही है। हालात सामान्य होते ही केंद्रों को खोला जाएगा। खादी उद्योग बोर्ड हमीरपुर के सहायक विकास अधिकारी रविकांत ने कहा कि लॉकडाउन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।