हिमाचल में सोशल मीडिया ऐप से योग क्रियाओं का लाभ उठा रहे 16000 संक्रमित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-05-2021
हिमाचल प्रदेश में होम आइसोलेट कोविड रोगियों को आयुष घर द्वार योजना में जूम एप, व्हाट्सएप से योग क्रियाएं करवाई जा रही हैं। प्रदेश के 16303 कोविड रोगी योग क्रियाएं कर रहे हैं। कुल 985 वर्चुअल समूह बनाए गए हैं।
सबसे अधिक सोलन में 79 वर्चुअल समूह के माध्यम से 2970 रोगी योग का लाभ ले रहे हैं। कांगड़ा जिले में 249 वर्चुअल समूहों के माध्यम से 2836 कोरोना संक्रमित, मंडी में 138 वर्चुअल समूहों के माध्यम से 1992 रोगी, चंबा में 117 समूहों के माध्यम से 1145 रोगी, हमीरपुर में 83 वर्चुअल समूहों के माध्यम से 1688 रोगी, बिलासपुर में 70 समूहों के माध्यम से 1222 रोगी, ऊना में 67 समूहों के माध्यम से 1262 रोगी, सिरमौर में 65 वर्चुअल समूहों के माध्यम से 1650, शिमला में 61 समूहों के माध्यम से 681, कुल्लू में 28 समूहों के माध्यम से 644, किन्नौर में 20 समूहों के माध्यम से 120, लाहौल-स्पीति में आठ वर्चुअल समूहों के माध्यम से 93 कोरोना पॉजिटिव रोगी योग कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आयुष घर द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग और आयुर्वेद के माध्यम से कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने की दर को बढ़ाना है। उनके जीवन स्तर में सुधार करना, मृत्यु दर को कम करना, कोविड के गंभीर दुष्प्रभावों को कम करना और रोगियों का बेहतर पुनर्वास सुनिश्चित बनाना है। आयुष घर द्वार कार्यक्रम बहुत कम समय में रोगियों का संबल प्रदाता बनकर उभरा है। इसके माध्यम से कोविड संक्रमण दर को कम करने में सहायता भी प्राप्त हो रही है।