यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 21-04-2022
ऊना निवासी सुरेंद्र ठाकुर को हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी का संरक्षक नियुक्त किया गया है। उपायुक्त राघव शर्मा ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र आज सुरेंद्र ठाकुर को सौंपा और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना के लिए यह गर्व का विषय है कि स्टेट रेडक्रॉस सोसाइटी के दो पैटर्न में से एक ऊना जिला से संबंध रखते हैं।
राघव शर्मा ने कहा कि सुरेंद्र ठाकुर लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े हैं और कोरोना संकट में भी उन्होंने बढ़ चढ़ कर कार्य किया। वहीं सुरेंद्र ठाकुर ने उन्हें हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी का पैटर्न बनाए जाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह निरंतर समाज सेवा के लिए प्रयासरत रहेंगे।
उन्होंने बताया कि वह रोटरी इंटरनेशनल से भी जुड़े हैं और उन्हें रोटरी के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का पुरस्कार प्राप्त है। वर्ष 2018 में उन्हें कनाडा में आयोजित रोटरी इंटरनेशनल के सम्मेलन में भाग लेने का अवसर भी मिला। कोरोना संकट में ठाकुर ने 1.25 लाख रुपए का अंशदान जिला प्रशासन को दिया और 500 से अधिक परिवारों को राशन पहुंचाया। उन्हें दौलतपुर चौक में रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ्य मेला आयोजित करने के लिए 15 अगस्त 2021 को गगरेट में प्रशासन ने सम्मानित किया। वह स्वयं 31 बार रक्तदान कर चुके हैं।
इंडो-इजराइल एग्रीकल्चर प्रोग्राम के तहत वह तेल अवीव में 12 दिन के प्रशिक्षण शिविर में भी भाग ले चुके हैं। मूल रूप से सुरेंद्र ठाकुर कुटलैहड़ विस क्षेत्र के मलांगड़ से संबंध रखते हैं।