हिमाचलियों के आधार कार्ड में सेंधमारी, बाहरी राज्यों में जाली आधार कार्ड बनाए जाने की जालसाजी का पर्दाफाश
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में आधार कार्ड की क्लोनिंग का अपनी तरह का पहला सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें प्रदेश के लोगों की बायोमीट्रिक डिटेल के आधार पर बाहरी राज्यों में जाली आधार कार्ड बनाए जाने की जालसाजी का पर्दाफाश
यंगवाता न्यूज़ - शिमला 11-03-2023
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में आधार कार्ड की क्लोनिंग का अपनी तरह का पहला सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें प्रदेश के लोगों की बायोमीट्रिक डिटेल के आधार पर बाहरी राज्यों में जाली आधार कार्ड बनाए जाने की जालसाजी का पर्दाफाश हुआ है।
जानकारी के अनुसार चंबा में कुछ आधार कार्ड ऑपरेटरों की आईडी पर बाहरी राज्यों में आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। शातिरों द्वारा आधार कार्ड आपरेटरों की यूजर आईडी, पासवर्ड सहित बायोमीट्रिक डिटेल लीक हुई है। शातिरों द्वारा आधार कार्ड की डिटेल चोरी करके फर्जी आधार कार्ड बनाने में उपयोग किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही मामले का खुलासा हो गया है।
आधार कार्ड क्लोनिंग के मामले की शिकायत चंबा के एक आधार कार्ड ऑपरेटर ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चंबा जिला के आधार कार्ड ऑपरेटरों की यूजर आईडी पर बाहरी राज्यों में फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।
चंबा के आधार कार्ड ऑपरेटर ने जब इसकी जांच की, तो पता चला कि उसके आईडी पर कोई और ही व्यक्ति आधार कार्ड बना रहा था। बताया जा रहा है कि शातिरों द्वारा आधार कार्ड ऑपरटरों की आईडी और पासवर्ड के अलावा लोगों की बायोमीट्रिक डिटेल भी लीक हुई है। आधार की डिटेल चोरी कर शातिर फर्जी कार्ड बना रहे थे।
आधार कार्ड क्लोनिंग मामले के तार देश के कई राज्यों में जुड़े हैं। इस जालसाजी में कौन-कौन और कितने लोग शामिल हैं और कितने लोगों की आधार डिटेल लीक की गई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता लगा है कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान सहित कई राज्यों में इस मामले के तार जुड़े है।
पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि पुलिस ने आधार कार्ड ऑपरेटर की शिकायत के आधार पर 419, 420, 465, 468, 471, 120 बी आईपीसी एवं 66 सी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। (एचडीएम)