हमीरपुर जिले में कोरोना के 14 नए मामले, 166 पहुंचा आंकड़ा

हमीरपुर जिले में कोरोना के 14 नए मामले, 166 पहुंचा आंकड़ा

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 22-05-2020

जिला हमीरपुर में दूसरे दिन भी कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 9 कोरोना संक्रमित व्यक्ति उपमंडल नादौन से संबंधित हैं। जबकि दो हमीरपुर और एक बड़सर उपमंडल से संबंधित कोरोना संक्रमित सामने आया है।

इनमें से 10 संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रहे रहे थे। जबकि दो लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। कोरोना संक्रमित लोग हाल ही में बाहरी राज्यों से लौटे हैं। बीते गुरुवार को जिला हमीरपुर में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आए थे।

जिला में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 60 पहुंच गई है। जिसमें से चार लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि गलोड़ निवासी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिला में अब कोरोना के सक्रिय मामले 55 हो गए हैं।

उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि शुक्रवार को जिला में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं। इन सभी लोगों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 166 पहुंच गई है, जिनमें 104 सक्रिय हैं और 59 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।