हिमालयन के छात्र विवेक को ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी से मिली पीएचडी की उपाधि
न्यूज़ एजेंसी - बैकुंठपुर 23-09-2021
प्रखंड के बनोरा गांव के निवासी जूनियर वैज्ञानिक विवेक कुमार को ग्लोबल हॉमन पीस यूनिवर्सिटी कनाडा द्वारा पीएचडी की उपाधि दी गई है। यह उपाधि कनाडा के क्षेत्रीय केंद्र चेन्नई में मिली है।
जूनियर वैज्ञानिक बनौरा गांव के स्व. त्रिभुषण कुमार प्रसाद के पुत्र एवं हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट हिमाचल प्रदेश के फार्मेसी डिपार्मेंट के छात्र है।
यह विशिष्ट सम्मान विवेक को महज 18 वर्ष की उम्र में मिला है। वे विज्ञानके क्षेत्र में 2015 से काम कर रहे है।