यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 12-10-2022
उत्तर भारत में जाने माने शिक्षण संस्थानों में नाम कमा चुके हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब द्वारा कोरोना के करीब दो वर्ष की अवधि के बाद संस्थान के कैंपस में पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। हिमालयन म्यूजिकल नाइट के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सुदर्शन टीवी के एडिटर इन चीफ सुरेश छावेंके व हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण विनयामक आयोग के चेयरमैन सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक उपस्थित हुए।
इसके अलावा आईटीबीपी के आईजी अशोक तिवारी के साथ-साथ उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम व पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस सांस्कृतिक संध्या में जाने माने फिल्म व टीवी कलाकारों ने ऐसी सतरंगी छटा बिखेरी कि मानों हिमालयन समूह का कैंपस झूम उठा हो। कार्यक्रम के दौरान जाने माने गायक जगदीप धनदा, राधिका ग्रोवर, जसप्रीत कौर जस्सल, मंजू अरोड़ा, श्वेता, दीप्ति कौशिक, निधि बंगा, विजय टिकू, नंद किशोर भारतवंशी, विरांची कौशिक, राजेश सानू, कैलाश अटवाल व अमरजीत राही ने अपनी गायकी से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
हिमालयन समूह कालाअंब के चेयरमैन रजनीश बंसल व वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने बताया कि कोविड की दो वर्ष की अवधि के दौरान हिमालयन समूह कालाअंब में किसी तरह के सांस्कृतिक व बड़े स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के भयावह दौर में मां सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट ने जरूरतमंदों की बड़ी मदद की। लाखों लोगों को सेनेटाइजर, पीपीई किट, खाने के पैकेट के अलावा हिमालयन संस्थान में आइसोलेशन केंद्र संचालित किया।
चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि इस दौरान मानव सेवा के माध्यम से असंख्य लोगों की जान बचाई गई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तनाव से बाहर निकले समाज व विद्यार्थियों को मनोरंजन की दृष्टि से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमालय समूह के नर्सिंग, लॉ, स्किल डिवेलपमेंट, इंजीनियरिंग, एजुकेशन मैनेजमेंट, फार्मेसी आदि विभागों के फैकल्टी मेंबर व छात्रों का भी विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख उद्योगपति रोशन लाल अग्रवाल, जय भारत से सुरेंद्र जैन , आल्प्स से संजय सिंगला , तिरुपति मेडिकेयर से अरुण गोयल , वरव से मनोज गर्ग, एमएमजी से राजीव मिगलानी थे, सर्व बायो लैब से नितिन , साबू से विश्वामित्र, निसिल लैब के आदित्य गुप्ता, सिगनोरा से विजय बंसल व प्रदीप बंसल, टेक्नो प्लास्टिक से रुचित बंसल, फार्मा से पुष्करणा, केशव सैनी , मनोज व सुशील बंसल , संस्कृत भारती से नरेंद्र कुमार और समाजसेवी खैराती लाल सिंगला एवं उत्तराखंड के एडवोकेट भारत वशिष्ठ विशेष रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित थे l