हर गर्भवती महिला को 25,000 रुपये देने का किया प्रावधान : जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में पहले प्रेग्नेंट महिला को 6,000 रुपए दिए जाते थे तो हमने ये तय किया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। इसके लिए हमने प्रावधान किया कि हम हर महिला को 25,000 रुपए देंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-11-2022
हिमाचल प्रदेश में पहले प्रेग्नेंट महिला को 6,000 रुपए दिए जाते थे तो हमने ये तय किया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। इसके लिए हमने प्रावधान किया कि हम हर महिला को 25,000 रुपए देंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चाहे केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार हो या हिमाचल में जयराम सरकार हो, हम सबके साथ सबके विकास की बात करते हैं। भाजपा ने महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति और तमाम वर्गों के लिए काम किए हैं।
आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए एक फैसला आया है कि उन्हें 10 फीसदी आरक्षण देने का निर्णय सही है। इस बारे में उनका खुद वास्ता रहा है, वह तब कानून मंत्री थे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 2019 में इस कानून को चुनौती दी गई। अब फैसला इसके पक्ष में आया है।
भाजपा सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी सरकार है। उन्हें लगा कि कल ही यह फैसला हुआ है, उनकी एक यात्रा यहां थी। यह बताना बहुत जरूरी है कि किस तरह सरकार काम करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी वर्गों को इकट्ठा करने का विचार बहुत अच्छा है।
हिमाचल में भाजपा के सत्ता में आने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में चुनावी जनसभा के दौरान कही।
वहीं स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए साइकिल और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए स्कूटी दी जाएंगी। गरीब महिलाओं को उनकी शादी के दौरान 51,000 रुपये, गरीब महिलाओं के लिए साल में तीन मुफ्त गैस सिलिंडर दिए जाएंगे