समग्र शिक्षा अभियान के तहत हजारों विद्यार्थियों नेऑनलाइन क्विज में लिया भाग 

समग्र शिक्षा अभियान के तहत हजारों विद्यार्थियों नेऑनलाइन क्विज में लिया भाग 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  03-01-2021

समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) की ओर से करवाए गए ऑनलाइन क्विज में शनिवार को हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें शिमला जिला के 4468 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 3989 विद्यार्थियों ने क्विज पूरा किया। 

सिरमौर जिला से 8523 में से 7913 विद्यार्थियों ने क्विज को पूरा किया। जिला सोलन से 10157 में से 9397 विद्यार्थियों ने क्विज को पूरा किया। जिला ऊना के 10917 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया और 9937 ने क्विज पूर्ण किया। 

जिला किन्नौर के 736 विद्यार्थियों में से 629 ने इसे पूरा किया। कुल्लू जिला के 8349 में से 7582, लाहुल-स्पीति के 225 में से 185, जिला मंडी के 14052 में से 12629, बिलासपुर के 9545 में से 8706, चंबा के 6470 में से 5902, हमीरपुर के 9299 में से 8317 और जिला कांगड़ा के 19988 में से 18219 विद्यार्थियों ने क्विज पूरा किया।