हरिद्वार पहुंची भारत सरकार की स्टैंडिंग कमेटी ऑन वाटर रिसोर्सेज , नमामि गंगे का किया अवलोकन 

श्री परबतभाई सवाभाई पटेल के नेतृत्व में स्टैंडिंग कमेटी ऑन वाटर रिसोर्सेज भारत सरकार ने हरिद्वार का भ्रमण किया। समिति के पदाधिकारियों का अलकनंदा होटल पहुंचने पर पारंपरिक सांस्कृतिक विधि-विधान से पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया

हरिद्वार पहुंची भारत सरकार की स्टैंडिंग कमेटी ऑन वाटर रिसोर्सेज , नमामि गंगे का किया अवलोकन 
 
सन्नी वर्मा - हरिद्वार  10-05-2023
 
परबतभाई सवाभाई पटेल के नेतृत्व में स्टैंडिंग कमेटी ऑन वाटर रिसोर्सेज भारत सरकार ने हरिद्वार का भ्रमण किया। समिति के पदाधिकारियों का अलकनंदा होटल पहुंचने पर पारंपरिक सांस्कृतिक विधि-विधान से पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने समिति के सदस्यों को गंगा की निर्मलता व स्वच्छता के लिये किये जा रहे विभिन्न प्रयासों-नमामि गंगे के तहत जगजीतपुर में बनाये गये एसटीपी प्लांट, सभी नालों को टैप किया जाना आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। 
 
 
 
इसके पश्चात समिति की पूरी टीम हरकीपैड़ी पहुंची, जहां उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लेते हुये देश की समृद्धि, सुख-शान्ति के लिये मां गंगा की विधि-विधान से पूजा अर्चना की तथा सांध्यकालीन मां गंगा की आरती में शामिल हुये तथा घाटों का जायजा भी लिया। इस मौके पर उन्हें गंगाजल आदि भी भेंट की गयी। इस अवसर पर प्रतापचन्द्र षाड़ंगी,  किरोणी लाल मीणा,  हसमुखभाई सोमाभाई पटेल,  निहाल चन्द चौहान , विजय बघेल, गुमान सिंह, अनिल प्रसाद हेगड़े ,  पी रवीन्द्रनाथ , सुनील कुमार, अजय कुमार सूद , अनीस मैथ्यू , 
 
 
 
विनय शर्मा,  बी आई मीना , शम्भू कुमार सिंह, योगेन्द्र कुमार सिंह, रविन्द्र वोहरा, राजीव जौहरी, गौरव जैन, केपी कश्यप, शान्ता बी दत्ता , ब्रह्म प्रकाश, उदय राज सिंह,  डीपी माथुरिया, प्रवीण माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, एमएनए दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार डीएफओ मयंक शेखर झा, सीएमओ डॉ. मनीष दत्त, अध्यक्ष श्री गंगा सभा नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, जल निगम, जल संस्थान, नमामि गंगे, उद्योग, पर्यटन सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।