हरिपुरधार क्षेत्र में पर्यटन को लगेंगे पंख , मंदिर समिति ने सरकार को भेजा 85 लाख का प्रोजेक्ट 

हरिपुरधार क्षेत्र में पर्यटन को लगेंगे पंख , मंदिर समिति ने सरकार को भेजा 85 लाख का प्रोजेक्ट 

 यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 05-04-2021

मां भंगायणी मंदिर व हरिपुरधार के सौंदर्यीकरण के लिए मां भंगायणी मंदिर सेवा समिति ने 85 लाख की अनुमानित राशि का एक प्रोपोजल तैयार किया है। समिति सरकार की नई मंजिल नई राहें योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को अंजाम देना चाहती है। समिति ने 28 जनवरी को प्रोजेक्ट का प्रपोजल डीसी सिरमौर को भेजा था।

समिति के इस प्रोजेक्ट से डीसी भी काफी प्रभावित हुए हैं। शनिवार को उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने हरिपुरधार का विजिट किया। साइट पर पहुंचकर उन्होंने सभी स्थलों का मुआयना किया। उन्होंने प्रपोजल की सराहना करते हुए कहा कि यदि प्रोजेक्ट तैयार हो जाता है तो इससे हरिपुरधार व मां भंगायणी मंदिर की सुंदरता को जहां चार चांद लगेंगे, वहीं इससे पर्यटन को भी भारी बढ़ावा मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही इस प्रपोजल को स्वीकृति के लिए डायरेक्टर टूरिज्म व प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा। समिति ने मंदिर व आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण के लिए जो प्रोपोजल तैयार किया है उसमें मंदिर के समीप एक हेलीपैड बनाने की योजना है। समिति हरिपुरधार किले तक एक ट्रैक रूट बनवाना चाहती है।

मंदिर से किले तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क को पक्का करने, उस सड़क पर रेन शेल्टर बनाना, कैफेटेरिया का निर्माण करना, मंदिर परिसर को भव्य लाइट सिस्टम से सुसज्जित करना व रास्ते में बैंच लगवाना समिति का प्रमुख उद्देश्य है। सौंदर्यीकरण की दृष्टि से समिति किले के समीप ही एक शिव प्रतिमा का भी निर्माण करवा रही है। उपायुक्त ने शनिवार को इस स्थल का भी दौरा किया।

मंदिर समिति के संयोजक बलबीर ठाकुर ने बताया कि प्रपोजल मिलने के बाद डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी शनिवार को मुआयना करने साइट पर पहुंचे। उन्होंने समिति के प्रोजेक्ट की जमकर सराहना की और प्रपोजल को जल्द ही स्वीकृति के लिए सरकार व टूरिज्म विभाग को भेजने का आश्वासन दिया।

ठाकुर ने बताया कि इस प्रपोजल को स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला जाकर सीएम से मुलाकात करेगा। इसके अलावा समिति के सदस्य डायरेक्टर टूरिज्म हिमाचल प्रदेश से भी मुलाकात करेंगे।