हरिपुरधार में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित , मुफ्त टेस्ट व दवाईयां भी की वितरित

हरिपुरधार में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित , मुफ्त टेस्ट व दवाईयां भी की वितरित
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार   17-10-2020
 
आयुर्वेद विभाग जिला सिरमौर द्वारा रास्ट्रीय आयुष मिशन के तहत माता भंगायणी मंदिर परिसर में बहुविशेषज्ञता चिकित्सास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, जनरल मेडिसिन, कान, नाक, गला रोगों  के विशेषज्ञ डाक्टरों सहित होम्योपैथी चिकित्सको ने अपनी सेवायें प्रदान की तथा निशुल्क आयुर्वेद व होम्योपैथी दवाइयां वितरित की गई साथ ही रोगियों की शुगर व हीमोग्लोबिन की भी निशुल्क जांच की गई।
 
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ राजेन्द्र देव व कोर्डिनेटर डॉ प्रमोद पारीक ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 300 बीमारों को निशुल्क चिकित्सा लाभ दिया गया।
 
शिविर का शुभारंभ एस डी एम संगड़ाह ने भगवान धन्वंतरि के दीप जलाकर किया। इस केम्प में डॉ. शरद त्रिवेदी, डॉ. राजकुमार, डॉ. मंजू, डॉ. सुनीता व डॉ.  जयदीप सहित चीफ़ फार्मा हेमंत शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।