हरियाणा के तीन युवकों से 360 ग्राम अफीम व 22 ग्राम चिट्टा बरामद

हरियाणा के तीन युवकों से 360 ग्राम अफीम व 22 ग्राम चिट्टा बरामद

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   07-02-2022

उपमंडल पांवटा साहिब के तहत आने वाली राजबन पुलिस चौकी टीम ने हरियाणा के तीन युवकों से 360 ग्राम अफीम व 22 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की। हालांकि पुलिस ने इन तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार राजबन पुलिस चौकी टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली की कार न0 HR 26CB-9326 Swift Dzire में तीन लोग सवार होकर जम्बुखाला लिंक रोड से किशनकोट मैन रोड की तरफ आ रही है। उक्त कार की तलाश ली जाये तो काफी मात्रा में अफीम व समैक/ चिट्टा बरामद हो सकता है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और जम्बुखाला लिंक रोड से किशनकोट मैन रोड की तरफ आ रही कार न0 HR 26CB-9326 Swift Dzire को जांच के लिए रोका।

पूछने पर कार के चालक ने अपना नाम विरेन्द्र पुत्र सत्यानारायण, दूसरे ने पवन कुमार पुत्र गोरा सिंह, पिछली सीठ पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र राजपाल निवासीगण मिथातल व जिला भिवानी हरियाणा बताया।

तलाशी के दौरान पुलिस को कार के डेश बोर्ड से पारदर्शी लिफाफा को खोलकर चैक किया गया। उसके अंदर से 360 ग्राम अफीम व 22 ग्राम स्मैक/चिट्टा पाया गया। पुलिस टीम ने तीनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है ।