होला मोहल्ला की पहली संध्या नाटी किंग व रघुबीर के नाम, नगर परिषद अध्यक्षा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

हिमाचल प्रदेश अपनी संस्कृति के लिए देश भर में अपनी पहचान रखता है। आपने गानों के स्वर में मोतियों की तरह हिमाचली लोक गायकों में इनको पिरोया

होला मोहल्ला की पहली संध्या नाटी किंग व रघुबीर के नाम, नगर परिषद अध्यक्षा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ -पांवटा साहिब    21-03-2022

हिमाचल प्रदेश अपनी संस्कृति के लिए देश भर में अपनी पहचान रखता है। आपने गानों के स्वर में मोतियों की तरह हिमाचली लोक गायकों में इनको पिरोया है। गुरु की नगरी पांवटा साहिब में होली मेले की सांस्कृतिक संध्या में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें  मुख्य अतिथि निर्मल कौर और उपाध्यक्ष ओपी कटारिया रहे। कार्यक्रम में उनका स्वागत ढोल नगाड़ों और फूलों की माला पहनाकर  किया गया।  

रविवार 20 मार्च को नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने जहां अपने गानों से डीएसपी को दरोगा के गानों से सम्बोधित किया तो वहीं शिल्पा,और रोहड़ू,रूमतीये जैसे गानों पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसी कड़ी में हाटी स्वर के नाम से प्रसिद्ध ठाकुर रघुबीर सिंह ने भी आपने फेन्स का हाथ उठाकर अभिन्द्दन लिया। 

पहली सांस्कृतिक संध्या में "नाटी बम" जिसमें सिरमौर की सँस्कृती का,पहनावा,बोली भाषा,खान पान ,ऐतिहासिक धार्मिक,व पर्यटक स्थलों का वर्णन कर खूब वाहवाही लूटी। 

इस दौरान उन्होंने  दर्शकों को बल्ले बल्ले मेरी इंडियन आर्मी गाने पर लोगों को नचाया,यह गाना हिमाचल के युवाओं की पहली पसंद बन रहा है क्योंकि अधिकतर युवा आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा के सपने देखते हैं,और एक मौका देश की सेवा के लिए चाहते हैं,इस गाने पर भी रघुबीर ठाकुर ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरी ।

निर्मल कौर ने कहा कि बढ़े हर्ष की बात है कि होला मोहल्ला मेले लगभग दो साल बाद गुरु की नगरी में हो रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि बाहरी राज्यों से लोग इस मेले की धूम देखने पांवटा साहिब पधार रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्या पहले दो दिन रखी थी,लेकिन फिर यह आयोजन तीन दिन रखा गया है,ताकि स्थानीय कलाकारों को भी एक मौका मिल सके। निर्मल कौर ने कहा की त्यौहार हमारी संस्क्रति का प्रतीक होता है। 

होला मोहल्ला में सांस्कृतिक संध्या का अपना ही अलग महत्व है,जिसको देखने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटक व श्रद्धालु आते हैं,झूले ,दुकाने सभी मनोरंजन के साधन मेले में उपलब्ध करवाए हैं। होला मोहल्ला की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का त्योहार सभी के जीवन में खुशी व सम्रद्धि लाये।

इस दौरान  कार्यक्रम में अध्यक्षा निर्मल कौर,उपाध्यक्ष ओपी कटारिया,कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर,एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर ,सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी,वार्ड पार्षद व शिवाजी स्पोर्ट्स कल्चर एंड क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी, तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, एसएचओ अशोक चौहान,बारूराम,मीनू गुप्ता व अन्य सभी पार्षद सास्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।