होला मोहल्ला को लेकर संशय बरकरार, प्रशासन के साथ होगी बैठक
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 10-03-2021
पांवटा मे होने वाले ऐतिहासिक होली मेला (होला मोहल्ला) के आयोजन पर फिलहाल संशय बरकरार रह गया है जहां बुधवार को हुई बैठक मे मेले को लेकर निर्णय नही हो पाया।जहां बैठक प्रशासन के साथ शुक्रवार को रखी गई है।
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद ने बुधवार को जनरल हाउस बुलाया। जिसकी अध्यक्षता नप चेयरपर्सन निर्मल कौर ने की।बैठक मे अन्य मुद्दों समैत होली मेले के आयोजन पर भी खास रूप से चर्चा हुई।
https://www.youngvarta.com/uploads/images/image_750x_604889aae29fc.jpg
वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि नगर परिषद की बैठक मे मेले के आयोजन को लेकर निर्णय नही हो पाया। इसलिए अगली बैठक प्रशासन के साथ शुक्रवार को रखी गई है।
देखा जाए तो यह मेला नगर परिषद के लिए कमाई का एक बड़ा साधन है। इस मेले से नप लगभग 50 लाख रूपये की आय अर्जित कर लेता है। जिसमे बड़ी राशि मेले मे लगने वाले झूलों से आती है।
मेले मे 90 फीसदी व्यापारी बाहरी राज्यों जैसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उतराखण्ड आदि से आते है। इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। जो मेले मे खतरनाक रूप ले सकता हैं।
गर्मी में हिमचल प्रदेश में वायरस भयानक रूप भी ले सकता है। जिसको मद्देनजर रखते हुए कुछ लोग मेला आयोजन के पक्ष मे भी है। उनका तर्क है कि जब कुल्लू का शिवरात्रि मेला पालमपुर होली मेला और बिलासपुर का नलवाड़ मेला आयोजित हो रहा है तो पांवटा साहिब का एतिहासिक होला मोहल्ला भी आयोजित होना चाहिए।
इस बैठक मे चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया सहित ईओ एसएस नेगी, बारू राम शर्मा और पार्षद दीपक मलनहंस, राजरानी सैनी, दीपा शर्मा, अंजना भंडारी, रविन्द्र पाल सिंह, डाॅ रोहताश नांगिया, मीनू गुप्ता, मधुकर डोगरी, राजेन्द्र कुमार, ममता सैनी तौर सीमा चौधरी आदि बैठक में उपस्थित रहे।