भेड़पालको के लिए नाहन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

भेड़पालको के लिए नाहन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

भेड़ पालकों को मेडिसिन किट व सोलर लाइट भी वितरित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   10-03-2021

सरकार भेड़ पालको के द्वार कार्यक्रम के तहत सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें

बड़ी संख्या में भेड़ पालकों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने की।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान भेड़ पालकों को सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही भेड़ पालकों को यहां मेडिकल किट  और सौर ऊर्जा आधारित रिचार्जेबल टॉर्च भी वितरित की गई।

मीडिया से बात करते हुए वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने कहा कि भेड़ पालकों को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और कई योजनाएं सरकार द्वारा भेड़ पालकों के हितों को देखते हुए चलाई गई है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि भेड़ पालकों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य यह भी रहता है कि कैसे भेड़ पालकों को नई टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाए ताकि भेड़ पालकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो

प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे भेड़ पालकों ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से उन्हें कई तरह के महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है साथ ही इनका यह भी कहना है कि भेड़ पालकों को दी जाने वाली सुविधाओं को और बढ़ाने की आवश्यकता है ।

उन्होंने बताया कि भेड़ पालकों को मौजूदा में पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन नहीं मिल पाती है साथ ही उन्हें जंगलों में जाते समय कई परेशानियां सामने आती है जिस और सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है।