हिल्स क्वीन शिमला की सड़कों पर फंसी 5 हजार गाड़ियां , ट्रेफिक पुलिस को करनी पड़ी खासी मशक्क्त

हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। सैलानी ज्यादा शिमला और मनाली का रुख कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले ही जाम लग गया है

हिल्स क्वीन शिमला की सड़कों पर फंसी 5 हजार गाड़ियां , ट्रेफिक पुलिस को करनी पड़ी खासी मशक्क्त

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-12-2022
 
हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। सैलानी ज्यादा शिमला और मनाली का रुख कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले ही जाम लग गया है। पूरा शहर जाम है। सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हैं। टूरिस्ट और स्थानीय लोग सुबह से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए लाइन में लगे हैं। 
 
 
ट्रैफिक व्यवस्था देखकर लग रहा है कि सैलानियों को कहीं नए साल का जश्न सड़क पर ही न मनाना पड़ जाए। डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज ने यंगवार्ता को बताया कि न्यू ईयर के लिए शिमला आ रहे सभी लोगों को कहा जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना न करें। सड़क किनारे गाड़ी पार्क न करें और शराब पीकर ड्राइव न करें। इस वक्त शहर में काफी ज्यादा गाड़ियां एंट्री कर चुकी हैं, जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाए रखना मुश्किल हो गया है। 
 
 
उन्होंने कहा कि सभी लोग इस दौरान सहयोग करें, ताकि जाम की परेशानी ज्यादा न हो। शिमला में 24 घंटों में दोपहर 2 बजे तक 5200 गाड़ियां आ पहुंची हैं। इसके लिए शिमला शहर में 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी फील्ड में तैनात किए हैं। शोघी बैरियर से शिमला के लिए गाड़ियां काफी संख्या में आ रही हैं। इस वजह से एमएलए क्रॉसिंग से ओल्ड बस स्टैंड तक गाड़ियां रेंगने को मजबूर हो गई हैं। 
 
 
ट्रैफिक पुलिस जाम क्लियर करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन ज्यादा फायदा नहीं हो रहा। उधर टूरिस्ट डेस्टिनेशन मनाली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए भारी तादाद में सैलानी पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटों में अभी तक मनाली में 4600 गाड़ियों की एंट्री हुई। इससे शहर की सड़कें पूरी तरह से पैक हो गई हैं।