हड़कंप : शिलाई से 40 बेलेट पेपर गुम, निर्वाचन अधिकारियों के हाथ पांव फुले

सिरमौर जिला के विधानसभा क्षेत्र शिलाई से चुनाव अधिकारी कार्यालय से 40 से अधिक बैलट पेपर गायब बताए जा रहे हैं। प्रशासन को अभी तक यह पता नहीं लगा पाया है कि आखिर यह 40 से अधिक बैलेट पेपर गए कहां,लेकिन इस तरह  बैलेट पेपर गायब होने से चुनाव कार्यालय शिलाई पर सवालिया निशान

हड़कंप : शिलाई से 40 बेलेट पेपर गुम, निर्वाचन अधिकारियों के हाथ पांव फुले

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई       28-11-2022

सिरमौर जिला के विधानसभा क्षेत्र शिलाई से चुनाव अधिकारी कार्यालय से 40 से अधिक बैलट पेपर गायब बताए जा रहे हैं। प्रशासन को अभी तक यह पता नहीं लगा पाया है कि आखिर यह 40 से अधिक बैलेट पेपर गए कहां,लेकिन इस तरह  बैलेट पेपर गायब होने से चुनाव कार्यालय शिलाई पर सवालिया निशान उठ गए है।

बैलेट पेपर गायब होने से सिरमौर में 40 से अधिक पुलिसकर्मी इस बार वोट करने से वंचित रह गए। बैलेट पेपर शिलाई चुनाव अधिकारी के दफ्तर से गायब है और अब तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह बैलेट पेपर गए कहां।

बता दें कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 40 से अधिक पुलिसकर्मियों के परिवार और उनके वोट यहां पर बने हुए हैं। ड्यूटी के चलते यह पुलिसकर्मी  सिरमौर में अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी मे तैनात है। एसपी ऑफिस नाहन से एक फार्म और लिस्ट शिलाई चुनाव अधिकारी को भेजी गई थी। 

जहां से पुलिसकर्मियों को बैलट पेपर भेजे जाने थे ताकि वह भी अपने मत का प्रयोग कर पाए। लेकिन यह बैलट पेपर मताधिकार के लिए उन तक नहीं पहुंचे।
जबकि चुनाव अधिकारी के दफ्तर से यह कहां गायब हो गए कुछ पता नहीं चल रहा है।

जब चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 40 के करीब बैलट पेपर गायब होने की सूचना है। इनको लेकर जांच की जा रही है। इन बैलेट पेपर को किस ने रिसीव किए है। इसको लेकर अभी गहनता से जांच चल रही है जल्द ही जांच पूरी की जाएगी।  

डीसी सिरमौर आरके गौतम ने बताया की चुनाव अधिकारी व एसडीम शिलाई को आदेश जारी किए गए हैं। जल्द ही इस बारे में जांच पूरी की ही जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आते ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।