अगर सीएम इस्तीफा दें तो ही हो सकती है घोटाले की निष्पक्ष जांच : विनय कुमार
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-06-2020
स्वास्थ्य महकमे में कथित घोटाले को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है मामले के मद्देनजर नाहन में आज हिमाचल काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व मौजूदा रेणुका के विधायक विनय कुमार मीडिया से रूबरू हुए।
मीडिया से बात करते हुए विनय कुमार ने कहा कि कोविड-19 के दौरान छोटे से छोटे वर्ग से जुड़े लोगों ने भी मदद को हाथ बढ़ाएं है और ऐसे समय में स्वास्थ्य महकमे में घोटाला सामने आना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य महकमा खुद मुख्यमंत्री देख रहे हैं ऐसे में इस पूरे मामले में तभी निष्पक्ष तरीके से जांच हो पाएंगी यदि मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा देते है।
उन्होंने कहा कि इस महाघोटले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज द्वारा की जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने बताया कि कोरोना कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने बहुत से निर्णय लिए, जोकि जनता के लिए नुकसानदायक रहे। लॉक डाउन के दौरान लोगों को मूव करने का समय नहीं दिया गया।
लॉक डाउन के दौरान जो पास बनाए गए उनमें भाजपा के लोगों के प्राथमिकता दी गई। विनय कुमार ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए एनजीओ, इंडस्ट्रीज व अन्य लोगों को बहुत सहयोग दिया। इनके द्वारा दिए गए मास्क, सेनिटाइजर व अन्य सामान को प्रशासन ने भाजपा के लोगों द्वारा वितरित करवाया, जिससे कहने को हो गया कि यह सब भाजपा के लोगों ने दिया जबकि यह सहयोग किसी ओर का है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 में कलेक्ट किए गए फंड में भी पारदर्शिता नहीं है। इसके बाद कोविड सामान खरीद फरोख्त में भी भारी धांधली हुई है। महाघोटाले में सामने आए तीनों लोग सिरमौर जिले से ताल्लुक रखते हैं, जोकि बहुत शर्मशार करने वाला है। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच और सीएम के त्यागपत्र की मांग की।
पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह, कांग्रेसी नेता इकबाल मोहम्मद, योगेश गुप्ता, उपमा धीमान, ज्ञान चंद, ओपी ठाकुर, आशिक मोहम्मद, संदीप शर्मा और नसीम मोमम्मद दीदान के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।