अदाणी समूह को ट्रक ऑपरेटरों की दो टूक, चार फरवरी को प्रदेश भर में चक्का करेंगे जाम
अदाणी समूह के साथ चल रहे विवाद का हल न निकलने पर ट्रक ऑपरेटरों ने चार फरवरी को प्रदेश भर में चक्का जाम करने का एलान
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 30-01-2023
अदाणी समूह के साथ चल रहे विवाद का हल न निकलने पर ट्रक ऑपरेटरों ने चार फरवरी को प्रदेश भर में चक्का जाम करने का एलान किया है। निर्णय किया कि 10 फरवरी तक ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में फैसला नहीं आया तो 11 फरवरी को महापंचायत की जाएगी।
दाड़लाघाट में सोमवार को ट्रक ऑपरेटरों की आम सभा हुई। इसमें एकजुटता दिखाते हुए अदाणी समूह की मनमानी को खत्म करने का फैसला लिया गया।
आम सभा में मुख्य संसदीय सचिव और अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने भी शिरकत की।
उन्होंने मंगलवार को होने वाली बैठक में ट्रक ऑपरेटरों का पक्ष रखने का आश्वासन दिया। सीपीएस करीब आधा घंटा ट्रक ऑपरेटरों के साथ रहे और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि उद्योग तभी फलते-फूलते हैं, जब इनके साथ काम करने वाले लोगों के साथ अच्छे संबंध हों।
सीमेंट प्लांट बंद होने के बाद ट्रक ऑपरेटर 48 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ट्रक ऑपरेटरों के हित को लेकर कार्य कर रही है। जल्द बेहतर फैसला आने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार को ट्रक ऑपरेटरों की चिंता है।
उन्होंने ट्रक ऑपरेटरों से मंगलवार को शिमला आने के लिए कहा, जिससे बरमाणा के ऑपरेटरों के साथ दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटरों की भी मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवाई जा सके। बाघल लैंड लूजर के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने भी सीपीएस को ऑपरेटरों की समस्याओं से अवगत करवाया।
ऑपरेटर बाघल लैंड लूजर कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां आगामी रणनीति पर चर्चा हुई और निर्णय किए गए। ट्रक ऑपरेटरों की बैठक सुबह 11:00 बजे शुरू हुई। इसमें एक-एक कर यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी।
बैठक करीब तीन घंटे तक चली। इसमें दोपहर 01:15 बजे सीपीएस संजय अवस्थी पहुंचे। इससे पहले शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहा। ट्रक ऑपरेटरों ने अदाणी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।