अदम्भ्य साहस और उत्कृष्ट सेवा के लिए सिरमौर के सपूत संजय गौतम को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक 

देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने नाहन शहर के बेटे सीआरपीएफ में सेकंड कमांड अफसर संजय गौतम को उनकी देश और सेना के प्रति की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सराहनीय सेवा मेडल से नवाजा गया है

अदम्भ्य साहस और उत्कृष्ट सेवा के लिए सिरमौर के सपूत संजय गौतम को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक 
अदम्भ्य साहस और उत्कृष्ट सेवा के लिए सिरमौर के सपूत संजय गौतम को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-03-2022
 
देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने नाहन शहर के बेटे सीआरपीएफ में सेकंड कमांड अफसर संजय गौतम को उनकी देश और सेना के प्रति की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सराहनीय सेवा मेडल से नवाजा गया है। गौतम को यह मेडल देश के गृह मंत्री अमित शाह इसी माह जम्मू कश्मीर में होने वाले सीआरपीएफ की वार्षिक पुलिस परेड के भव्य समारोह में व्यक्तिगत रूप से प्रदान करेंगे। नाहन के अप्पर स्ट्रीट निवासी संजय गौतम 1988 में बतौर सब इंस्पेक्टर सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं शुरू की। अपने अब तक सेवा काल में संजय ने यूएन मिशन समेत देश के कई हार्ड एरिया में अपनी सेवाएं दी है यही नहीं करीब एक दशक तक एसपीजी व सीपीटी कमांडो के रूप कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्व का पालन किया।
 
इस दौरान सजंय गौतम ने देश के प्रधानमंत्री रहे एच डी देवगौड़ा की पत्नी को एसिड अटैक से  से रक्षा की। अन्य कई ऑपरेशन स में अदम्य साहस का परिचय दिया। नाहन में स्कूली शिक्षा के दौरान संजय एनसीसी की राजपथ पर 1985-86 में हुई परेड में देश के बेस्ट केडिट घोषित हुए थे। करीब 34 साल की सेवाओं के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी संजय गौतम ने नक्सलवाद व आतंकियों के खिलाफ कई मर्तबा जांबाजी का परिचय दिया। इसके अलावा जांबाजी का एक अलग किस्सा भी है। एचडी देवगौड़ा की पत्नी सी देवगौड़ा पर एसिड अटैक के हमले को विफल करने में कामयाब रहे थे।
 
हालांकि राष्ट्रपति पुलिस पदक का ऐलान 26 जनवरी 2019 को हो गया था , लेकिन इसके बाद कोविड के चलते इस पदक से उसे अलंकृत नहीं किया जा सका था।सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी संजय गौतम को महानिदेशक द्वारा पदक से जम्मू में अलंकृत किया गया है। शानदार समारोह में उन्हें पदक से नवाजा गया है। इस बार सीआरपीएफ की वार्षिक परेड भी जम्मू में हो रही है लिहाजा सीआरपीएफ तैयारी में जुटी है। देश के गृह मंत्री अमित शाह को इस परेड की सलामी लेनी है। इस परेड में भी अग्रिम पंक्ति में संजय गौतम शामिल होंगे।