पुलिस ने पंजाब के खरड़ से गिरफ्तार किए लाखों के खैर चोरी के आरोपी 

कालाअंब पुलिस थाना के तहत विश्रामबाग पंचायत के गांव संघोली में दो माह पूर्व चोरी हुए खैर पेड़ मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस ने पंजाब के खरड़ से गिरफ्तार किए लाखों के खैर चोरी के आरोपी 
 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-03-2022


कालाअंब पुलिस थाना के तहत विश्रामबाग पंचायत के गांव संघोली में दो माह पूर्व चोरी हुए खैर पेड़ मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लाखों की कीमत के 21 खैर के पेड़ों के चोरों को एसपी सिरमौर के निर्देशानुसार गठित टीम ने पड़ोसी राज्य पंजाब के खरड़ से गिरफ्तार किया है। एसएचओ कालाअंब योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम ने खैर के पेड़ों के साथ चोरी के लिए प्रयोग की गई बोलेरो गाड़ी को भी बरामद किया है।

 

एसएचओ कालाअंब योगेंद्र सिंह ने बताया कि जनवरी माह में विश्रामबाग के संघोली से 21 खैर के पेड़ काटे गए थे , जिनकी मार्केट कीमत आठ से दस लाख आंकी गई है। जिसमें दो आरोपी हरियाणा राज्य के जबकि एक आरोपी पांवटा साहिब पल्होड़ी का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।