अनोखी शादी : वर-वधु पक्ष के पंडितों के वर्चुअली मंत्रोच्चारण के साथ बिना फेरों के करवाया ऑनलाइन विवाह

हिमाचल में बारिश से मची तबाही के बीच अनोखी ऑनलाइन शादी हुई। शिमला जिले में मंगसू गांव के आशीष सिंघा और कुल्लू के भुंतर की शिवानी ठाकुर की 10 जुलाई को शादी तय थी। पहले से तय मुहूर्त को दोनों परिवारों ने टालना उचित नहीं समझा, जिसके बाद आशीष और शिवानी ठाकुर की बिना फेरों की ऑनलाइन

अनोखी शादी : वर-वधु पक्ष के पंडितों के वर्चुअली मंत्रोच्चारण के साथ बिना फेरों के करवाया ऑनलाइन विवाह
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  12-07-2023

हिमाचल में बारिश से मची तबाही के बीच अनोखी ऑनलाइन शादी हुई। शिमला जिले में मंगसू गांव के आशीष सिंघा और कुल्लू के भुंतर की शिवानी ठाकुर की 10 जुलाई को शादी तय थी। पहले से तय मुहूर्त को दोनों परिवारों ने टालना उचित नहीं समझा, जिसके बाद आशीष और शिवानी ठाकुर की बिना फेरों की ऑनलाइन शादी हुई। 
 
दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्ष के पंडितों ने शादी की सभी रस्में पूरी की। दोनों पक्षों के पंडितों ने ऑनलाइन मंत्रों का उच्चारण किया। इस तरह तय मुहूर्त पर ही ऑनलाइन शादी संपन्न हो गई। बारिश की वजह से दोनों परिवार अपने-अपने घर में हैं। इसलिए विदाई और बहू के गृह प्रवेश की रस्म बाकी हैं, जिन्हें बारिश और लैंडस्लाइड थमने के बाद किया जाएगा। 
 
शादी की रस्मों के तहत दूल्हे को अपने घर से बाहर निकालना जरूरी होता है, इसलिए दूल्हे को मंगसू गांव से लगभग 28 किलोमीटर दूर बिथल लाया और यहां एक होटल से शादी की ऑनलाइन औपचारिकताएं पूरी की गई। अब यह शादी पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। 10 जुलाई को होने वाली शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी के निमंत्रण पहले ही दिए हुए थे। 
 
सुबह कोटगढ़ से कुल्लू के लिए बारात जाती थी। लेकिन इससे पहले बारिश और पहाड़ों से लैंडस्लाइड का सिलसिला शुरू हो गया। इसी वजह से बारात नहीं जा सकी। अगर शादी का शुभ मुहूर्त निकल जाता तो अगला मुहूर्त 4 महीने बाद आना था और इस जोड़े को शादी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता। ऐसे में दोनों परिवारों ने शादी को पारंपरिक रीति रिवाज की जगह वर्चुअल तरीके से करने का फैसला लिया। 
 
दोनों परिवारों के रिश्तेदार भी इस शादी में वर्चुअली शामिल हुए। इस नवविवाहित जोड़े ने वर्चुअल शादी करके न केवल मौसम की बाधाओं को नकारा, बल्कि एक नया ट्रेंड भी स्थापित कर दिया। उधर, पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने भी इस वर्चुअल रूप से शादी में शामिल हुए।