अनमोल है हिमाचल की बेटियां : नेशनल हैंडबॉल प्रीमियर लीग में जीता सोना 

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की महिला खिलाड़ियों ने 27 से 29 मई तक असम के गुवाहाटी में दूसरी हैंडबॉल प्रीमियर लीग को जीत कर एक और स्वर्ण अपने नाम किया। पिछले कुछ सालों से हर बड़ी चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के बाद इन होनहारों बेटियों

अनमोल है हिमाचल की बेटियां : नेशनल हैंडबॉल प्रीमियर लीग में जीता सोना 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  30-05-2023

 

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की महिला खिलाड़ियों ने 27 से 29 मई तक असम के गुवाहाटी में दूसरी हैंडबॉल प्रीमियर लीग को जीत कर एक और स्वर्ण अपने नाम किया। पिछले कुछ सालों से हर बड़ी चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के बाद इन होनहारों बेटियों ने प्रदेश की झोली में एक और स्वर्ण पदक डालकर नर्सरी और अपनी कोच का नाम रोशन किया है। 

 

 

मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका और कोच स्नेहलता ने बताया कि हैंडबॉल प्रीमियर लीग में नर्सरी की टीम समेत देश की 12 बेहतरीन टीमों ने भाग लिया। हैंडबॉल प्रीमियर लीग में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की टीम ने सभी को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। फाइनल मुकाबले में नर्सरी की महिला टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को हराया। कोच स्नेहलता ने बताया कि नर्सरी की तेजतर्रार गोलकीपर दीक्षा ठाकुर को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया। 

 

 

वहीं, शालिनी ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से वह बहुत खुश हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगे भी ऐसे ही कड़ी मेहनत कर टीम पदक जीतती रहेगी। उन्होंने बताया कि हैंडबॉल खिलाड़ी और हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रेफरी चंदन ठाकुर ने हैंडबॉल लीग में बतौर रेफरी बेहतरीन जिम्मेदारी निभाई। कोच स्नेहलता के अलावा सचिन चौधरी, नर्सरी के खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों ने विजेता टीम को बधाई दी है।