अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। रोहडू पुलिस थाना के तहत बुधवार देर रात छुपाड़ी के समीप एक एप्लाइड फॉर गाड़ी के गहरी खाई में लुढ़क जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - रोहडू 06-05-2022
प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। रोहडू पुलिस थाना के तहत बुधवार देर रात छुपाड़ी के समीप एक एप्लाइड फॉर गाड़ी के गहरी खाई में लुढ़क जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
फ़िलहाल हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात हुआ। जब एप्लाइड फॉर गाड़ी भोलाड़ गांव की ओर जा रही थी।
इसी बीच गाड़ी सड़क से 150 फुट नीचे लुढ़क गई। गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे। चारों व्यक्ति शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। हादसे का पता गुरुवार सुबह के समय लगा। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखा तथा तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना भोलाड़ गांव में लगी स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए, जबकि पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम के बाद सभी चार शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान देविंद्र अत्री (48) पुत्र नोखराम, त्रिलोक राक्टा (35) पुत्र स्वर्गीय कलम सिंह, आशीष (28) पुत्र स्वर्गीय हुमा नंद, कुलदीप (35) पुत्र अर्ग सिंह के रूप में हुई है।
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने बताया कि हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।