अब आईपीएच विभाग संभालेंगा स्किम, गुरु की लागत से हुआ है स्कीम का निर्माण

अब आईपीएच विभाग संभालेंगा स्किम, गुरु की लागत से हुआ है स्कीम का निर्माण

यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार   13-05-2020

माता भंगायनी मंदिर हरिपुरधार के साथ-साथ क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के लोगों को पेयजल मुहैया करवाने वाली करोड़ों रुपए की लागत से बनी मां भंगायनी ग्रुप ऑफ़ विलेजिज उठाऊ पेयजल  योजना का संचालन अब आईपीएच विभाग संभालेगा। 

बुधवार को माता भंगायनी मंदिर समिति के लोगों ने इस स्कीम के संचालन कार्य को विभाग को सुपुर्द किया। पिछले करीब 9 सालों से इस स्कीम का संचालन माता भंगायनी समिति द्वारा किया जा रहा था और इसका सारा खर्च भी समिति द्वारा ही उठाया जा रहा था। 

पेयजल योजना को अपने अधीन लेने के लिए माता भंगायनी मंदिर समिति से जुड़े लोगों के अलावा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, अधीक्षण अभियंता जोगेंद्र चौहान,अधिशासी अभियंता अरशद रहमान, कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र चौहान, इंद्रदेव,एसडीओ सुभाष चौहान सहित विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया।

माता भंगायनी मंदिर समिति के अध्यक्ष नैन सिंह, सचिव बलवीर ठाकुर, संगड़ाह के उपाध्यक्ष दिलीप चौहान वेद प्रकाश ठाकुर मदन राणा,अनिल शर्मा,अनिल ठाकुर मोहर सिंह राणा आदि ने बताया कि इस पेयजल योजना से हजारों की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होती है। 

उन्होंने उम्मीद जताई कि आईपीएच विभाग ने अब इस स्कीम को अपने अधीन लिया है तो उन्हें उम्मीद है कि इस स्कीम का संचालन अब और बेहतर तरीके से होगा। 

गौर हो कि स्वजलधारा योजना के तहत बनी इस योजना के निर्माण पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च हुई थी बुधवार को इस मौके पर बीडीसी समेत कई गण मान्य लोग मौजूद रहे।

आईपीएच मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर का आभार जताने के लिए उन्हें यहां 3 मई से 5 मई तक आयोजित होने वाले विशाल माता भंगायनी मेले में आमंत्रित किया था। ताकि इस दौरान उनका आभार व्यक्त किया जा सके मगर कोरोना के चलते मेला इस बार स्थगित हो गया।