यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 06-01-2022
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने जारी एक प्रैस वक्तव्य में कहा कि मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में मनाली में स्वास्थ्य सेवाओं का अप्रत्याशित विकास हुआ है। जनता को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में सरकार द्वारा अनेक नए स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं।
वर्ष 2018 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पतलीकुहल का स्तर बढ़ाकर इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा प्रदान किया गया जिससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित हुई है। वर्ष 2020 में भेखली गाँव में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया हैए जिसने अपनी सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है और इलाके के लोगों को घर के पास स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त हुई है।
मनाली में कोई व्यक्ति बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे इसके लिए मनाली विधानसभा क्षेत्र के मंझलीहार एवं डौहलुनाला में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले गये हैं जिनसे समीपवर्ती माताओंए शिशुओं एवं बुजुर्गों को लाभ मिलेगा।
कर्जान गाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायसन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड किया गया है। मनाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को पिछली भाजपा सरकार ने नागरिक अस्पताल में अपग्रेड किया था और वर्तमान जयराम सरकार द्वारा इस नागरिक अस्पताल को एक बड़े अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया हैए मनाली अस्पताल अब 100 बिस्तरों का हो गया है यही नहीं विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित विभिन्न श्रेणियों के 33 नए पद भी यहाँ भरे जाने है।
मनाली अस्पताल के 100 बिस्तरों के हो जाने पर मनाली के किसी भी व्यक्ति को इलाज हेतु कुल्लू जाने की आवश्यकता नहीं होगी। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि यही नहीं नागरिक अस्पताल मनाली में 20 अतिरिक्त बेड क्षमता वाले भवन का निर्माण कार्य मु० 299.89 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त मनाली नागरिक अस्पताल का विस्तार कार्य जिसमें माता. शिशु केन्द्र ट्रामा केंद्र मोर्चा स्टाफ क्वार्टर पार्किंग आदि को वर्ष 2021.22 की विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पतलीकुहल के नए भवन के निर्माण के लिए मु० 735.28 लाख रुपये की प्रशासनिक अनुमति सरकार द्वारा प्रदान की गई है तथा 77. 61 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग के पास जमा करवा दिए गए हैं।
भवन निर्माण के लिए पशुपालन विभाग की भूमि के तबादले की प्रक्रिया प्रगती पर हैं शीघ्र ही इस भवन का निर्माण कार्य शुरू कर स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार प्रदान किया जाएगा। वर्तमान में किराये के भवन में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेखली को नया भवन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस वर्ष 2021.22 की विधायक प्राथमिकता में इसे शामिल किया गया है।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि समाज के गरीब तबके को निरूशुल्क एवं सस्ती दरों पर ईलाज उपलब्ध किया जा सकेजिसके लिए वर्ष 2019 में शुरू की गई हिमकेयर योजना के अन्तर्गत जिला कुल्लू में 10694 लाभार्थियों को 4ण्6 करोड़ ;चार करोड़ छरू लाख रूपयेद्ध का लाभ प्रदान किया गया है।
मनाली विधानसभा क्षेत्र में इस योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 3000 है जिन्हें 1ण्5 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की गई है। भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला कुल्लू में 5964 लाभार्थियों को 35ण्56 लाख ;पैंतीस लाख छप्पन हजार रूपये का लाभ प्रदान किया गया है।
मनाली विधानसभा क्षेत्र में इस योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 1500 है जिन्हें 10 लाख रूपये से अधिक की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की गई है। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार के पिछले दो वर्ष कोविड के खतरे के बीच बीते हैं तथा तीसरी लहर हमारे द्वार पर दस्तक दे रही है।
इस महामारी से लोगों के इलाज और बचाव में भी मनाली विधानसभा क्षेत्र अग्रणी रहा है कोविड.19 से बचाव के लिए मनाली विधानसभा क्षेत्र में अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा पम्पलेट फ्लेक्स होम आइसोलेशन बुक कैलेंडर इत्यादि वितरित किए गए हैं। मनाली विधानसभा क्षेत्र में रायसन स्थित रोटरी आई हॉस्पिटल में 28 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड अस्पताल स्थापित किया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय बन्द्रोल में 80 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड अस्पताल स्थापित किया गया है। मनाली विधानसभा क्षेत्र में 2 पोर्टेबल वेंटिलेटर तथा 41 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए गए हैं। खण्ड स्तर पर कोविड.19 आपात स्थिति से निपटने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए तथा इनके मोबाइल नम्बरों का प्रचार कीया गया ताकि लोगों को मदद मिल सके।
मनाली विधानसभा क्षेत्र के सभी अस्पतालों में कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है तथा विभिन्न सरकारी संस्थानों में वाक. इन.बूथ लगाकर व्यापक नमूने लिए जा रहे हैं।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर जी एक अच्छे अभिभावक की तरह मनाली की चिंता करते हैं और यहाँ के लोगों की हर प्रकार से चिंता करते हैं आने वाले दिनों में मनाली में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है।