अब कटिंग कराना हुआ महंगा, ग्राहक को चुकाने होंगे 100 रुपये

अब कटिंग कराना हुआ महंगा, ग्राहक को चुकाने होंगे 100 रुपये

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-05-2020

सिरमौर जिला में ट्रेनिंग के बाद बार्बर की दुकाने खुल गई है मगर मंदी के इस दौर में कटिंग कराना और महंगा हो गया। प्रशासन ने महंगाई के दौर में बार्बरों को लूट की खुली छूट दे दी है।

अब जिला में कटिंग कराने के लिए लोगों को100 देने होंगे। कोरोना महामारी के इस दौर में पिछले करीब 2 महीनों से बारबर्स की दुकानें बंद थी। ऐसे में लोगों को कटिंग कराने के लिए मुश्किलें सामने आ रही थी ऐसे में प्रशासन ने बारबर्स को ट्रेनिंग मुहैया कराई जिसमें जिला के बारबर्स, ब्यूटी पार्लर मालिकों को इस महामारी के दौरान जरूरी एहतियात बरतने की भी जानकारी दी गई।

बारबर्स एसोसिएशन के प्रधान इसरार अहमद ने बताया कि नाहन के करीब 48 बारबर्स ने ट्रेनिंग की है और ट्रेनिंग के दौरान जो भी दिशा निर्देश प्रशासन द्वारा उन्हें दिए गए उसका पालन बारबर्स एसोसिएशन पूरी तरह से कर रहा है उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कटिंग के100 चार्ज किए जा रहे हैं जिसमें 20 यूज एंड थ्रो एप्रिन के भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई अपना एप्रिन साथ में लेकर आता है तो 20 कटिंग में कम कर दिए जाते हैं। इस दौरान शेविंग आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।

बारबर्स एसोसिएशन के एक सदस्य का कहना है कि प्रशासन ने बाकी अन्य सभी प्रकार की दुकानें खोलने कि समय अवधि शाम 8 बजे तक प्रतिदिन की है परंतु बारबर्स को केवल सप्ताह में 3 दिन ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है जोकि नाकाफी है।

उन्होंने मांग की है कि बार-बार को भी अन्य दुकानदारों की भांति हर रोज दुकान खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि वह लोग भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।